दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स डे पर ‘साइना नेहवाल’ बोली-“इंडिया स्पोर्ट्स कंट्री” बने
Madhav SandeshDecember 17, 2023
इटावा, 17 दिसंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के वार्षिक खेल समारोह में देश की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी तथा ओलंपिक राष्ट्रमंडल, वर्ल्ड और एशियन चैंपियन साइना नेहवाल ने कहा है कि उन्हें उस दिन सर्वाधिक गर्व महसूस होगा, जिस दिन हमारा भारत देश “स्पोर्ट्स कंट्री” के रूप में पहचाना जाएगा।
रविवार का दिन इटावा की धरती के लिए गौरवपूर्ण था, क्योंकि साइना नेहवाल जैसी खिलाड़ी के पांव अपनी मां उषा नेहवाल के साथ सर मदन लाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन और दिल्ली पब्लिक स्कूल की पहल पर इटावा में पड़े थे।दिल्ली पब्लिक स्कूल पहले भी मैरी कॉम और धनराज पिल्ले जैसे खिलाड़ियों को अपने स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इटावा ला चुका है।
कुल मिलाकर 3 घंटे से ज्यादा दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बच्चों और खिलाड़ियों के बीच रही साइना नेहवाल ने कहा कि उन्होंने बचपन में जब बैडमिंटन खेलना आरंभ किया था, तब न तो उनका कोई रोल मॉडल था और न ही उनके पास कोई प्रशिक्षक ही था, मगर उनके माता-पिता की प्रेरणा उनके साथ थी। शनै शनै वह बैडमिंटन में पारंगत होती गई ।जब 2010 में वह ओलंपिक में पहली बार पदक जीतने से चूक गईं, तो वह रात भर रोई थी ।मगर सवेरे से ही नई ऊर्जा के साथ प्रेक्टिस में जुट गई थी। और फिर उन्होंने देश का नाम गौरवान्वित करने में कोई और कसर नहीं छोड़ी।
वह बोली कि आज के बच्चों के लिए रोल मॉडल बनने के लिए खेलों में तेंदुलकर, विराट धोनी आदि खिलाड़ी हैं और मेरे से भी बच्चे प्रेरणा ले सकते हैं। लोगों में अभी भी अपने बच्चों को डॉक्टर ,इंजीनियर आईएएस और पीसीएस बनने की ललक है। मगर अब बच्चे खिलाड़ी बनकर बहुत ऊंचाई का सकते हैं। न केवल अपने परिवार का बल्कि अपने स्कूल और देश का नाम गौरवान्वित कर सकते हैं।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों के वार्षिक खेलों का हिस्सा बनने साइना नेहवाल सीधे कोटा से ऑन रोड होती इटावा पहुंची थी। स्कूल आगमन पर प्रबंधतंत्र तथा बच्चों शिक्षकों ने उनकी जोरदार अगवानी की।
बैंड वादन की ध्वनि और मार्च पास्ट के साथ उन्हे मंच पर ले जाया गया ,जहां एसएमजीआई ग्रुप और डीपीएस के चेयरमैन डॉक्टर विवेक यादव ,वाइस चेयरमैन प्रीति यादव, डीपीएस प्रिंसिपल भावना सिंह, सिटी कोऑर्डिनेटर सीबीएसई एवं डायरेक्टर प्रिंसिपल संत विवेकानंद डॉक्टर आनंद, मदन हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ विकास यादव ,डॉक्टर उमाशंकर सिंह, परविंदर सिंह तथा ग्रुप के सहोदय स्कूलों के प्रिंसिपल और स्टाफ ने उनका जबरदस्त अभिनंदन किया, जिन्हे स्वयं साइना ने भी अपने हाथों सम्मानित किया।
बैंडमिंटन क्वीन,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी साइना नेहवाल ने जैसे ही विद्यालय में प्रवेश किया वैसे ही हजारों लोगों ने करतल ध्वनि से तालियां बजाकर मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन किया गया। लोग बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल की एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने को बेहद बेताब थे।विद्यालय आगमन पर भारतीय संस्कृति में प्रथम पूज्य गणेश की प्रतिमा पर उन्होंने पुष्पार्पण किया।
बच्चों खूब पढ़ो और खूब खेलो
___________________
पत्रकारों से वार्ता करते साइना नेहवाल ने कहा कि, में आज इटावा पहली बार ही आई हूं। आप लोगों के इस प्यार और स्नेह से मैं बेहद ही प्रभावित हुई हूं। अपनी सफलता का राज बताते हुए उन्होंने कहा कि,मैंने खेल को कभी भी टाइम पास नही समझा । हमेशा ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया, जिसमे काफी बार मुझे चोट भी लगी ,लेकिन मैं फिर से खड़ी हुई और पूरे आत्मविश्वास से खेली और जीती भी ।
उन्होंने बताया कि, मात्र 18 वर्ष की उम्र में ही वह ओलंपिक गेम्स खेल चुकी है, लेकिन कभी भी किसी असफलता से डरी नहीं , पूरे आत्म विश्वास के साथ खेलती रही । आज उसका परिणाम साइना नेहवाल के रूप में आप सभी के सामने है।
उन्होंने भारत में क्रिकेट की तरह ही बैडमिंटन को भी बढ़ावा देने की बात कही उन्होंने कहा कि, क्रिकेट की तरह ही आज देश में हर राज्य में एक बैडमिंटन अकादमी बनाने की भी आवश्यकता है। तभी अच्छे खिलाड़ी इस खेल में हर राज्य से आगे आ सकेंगे।
उन्होंने बेटियों को खेल में भी आगे बढाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि, जरूरी नही है कि जीवन में आप सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर ही बने आपमें यदि लगन हो तो आप एक अच्छे खिलाड़ी बनकर भी अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं।डीपीएस के बच्चों को अपना संदेश देते कहा- “खूब खेलो और खूब पढ़ो”, लेकिन सोशल मीडिया में रील या वीडियो बनाने में अपना कीमती समय बर्बाद मत करो।
वार्षिकोत्सव के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ साइना नेहवाल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
डीपीएस स्कूल ने किया अभूतपूर्व स्वागत
____________________
मुख्य अतिथि का स्वागत डीपीएस के चेयरमैन डॉ विवेक यादव एवम प्रिंसिपल भावना सिंह द्वारा बुके देकर किया । उनके संग उनकी माता श्री को भी प्रतीक चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के नन्हे बच्चों ने विशेष लाइटनिंग लैंप वेल्कम डांस प्रस्तुत स्वागत किया ।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने स्वागत भाषण में कहा कि, मैं आज विश्व चैंपियन साइना का डीपीएस परिवार की ओर से स्वागत करता हूं। साइना नेहवाल के जीवन परिचय देते उन्होंने कहा कि, साइना ने अपने जीवन में कभी भी हार नही मानी है। वह हमेशा नई ऊर्जा के साथ हर एक चैंपियनशिप खेलती रही है।इसीलिए सफलता का दूसरा नाम साइना नेहवाल है। उन की दिन रात की मेहनत व लगन ने ही आज उन्हें साधारण साइना से पद्मविभूषण, पद्मश्री साइना नेहवाल बना दिया है। हम सबको उनसे खेलने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
स्कूल कि उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि हमारे स्कूल के बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हमेशा ही बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया गया। इसी क्रम में एक डांस स्पोर्ट्स ट्रिब्यूट दंगल दंगल का सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया गया।
सकल के चारों हाउस टोपाज,एमराल्ड,रूबी,सफायर हाउस के बच्चों ने टॉर्च सेरिमनी और मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने भी राष्ट्रगान और डीपीएस सॉन्ग के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवम विश्व की नंबर एक पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी,ओलंपिक विजेता कॉमनवेल्थ गेम्स,एशियन गेम्स विजेता वर्ल्ड चैंपियनशिप विजेता साइना नेहवाल ने अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में कहा कि,इटावा में बच्चों के बीच आकर में आज बहुत खुश हू। उन्होंने सहोदय ग्रुप से जुड़े सभी प्रिंसिपल को भी मंच से सम्मानित किया। पुरुस्कार वितरण में भाग लेते हुए उन्होंने बच्चों को शील्ड और प्रमाण पत्र वितरित किए । इस अवसर पर उनकी माताजी श्रीमती उषा नेहवाल भी उनके साथ उपस्थित रहीं।
इसी क्रम में विद्यालय के स्पोर्ट इवेंट में 400 मीटर की रिले दौड़ आयोजित की गई । अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ भावना सिंह द्वारा किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में डीपीएस की वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव, प्रिंसिपल भावना सिंह, डॉ आनंद, डॉ विकास यादव, डॉ उमा शंकर शर्मा, डॉ शशिशेखर ,डॉ सीमा त्रिपाठी, सहित जनपद के कई शिक्षाविद और गणमान्य नागरिक एवम अभिभावकगण मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
_______
Madhav SandeshDecember 17, 2023