सैफई यूनिवर्सिटी में एक सप्ताह चलने वाला स्पोर्ट्स एक्जोड्रियम आरंभ

*मशाल प्रज्वलित कर कुलपति द्वारा उद्घाटन *शिक्षा एवं खेल का संयोजन  समग्र विकास के लिए जरूरी- कुलपति

    फोटो:- उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में एक्जोड्रियम वीक का शुभारंभ करते कुलपति प्रभात कुमार
________
   सैफई 16 दिसम्बर। उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई  के वार्षिक सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट इवेंट एक्जॉड्रियम- 2023 का शुभारम्भ विश्वविद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को राष्ट्रगान एवं रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।          कुलपति प्रो0 डा0 प्रभात कुमार सिंह ने मुख्य स्पोर्ट इवेंट का उद्घाटन मशााल जलाकर किया। इस अवसर पर चेयरमैन स्पोर्टस एवं कल्चरल कमेटी डा0 राजेश कुमार यादव, सदस्य, डा0 आरएस राजपूत, डा0 सुशील कुमार शुक्ला, डा0 दुर्गेश कुमार, डा0 रवि रंजन, डा नरेश पाल सिंह, डा0 कीर्ति जायसवाल, डा0 राजमंगल, डा0 अजय गुप्ता, डा0 कैलाश मित्तल, डा0 विनय कन्नौजिया, डा0 सोनिया विश्वकर्मा, डा0 साम्भवी मिश्रा, डा0 नूपूर मित्तल के अलावा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष चिकित्सा डा0 आदेश कुमार, संकाय अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डा0 आलोक कुमार दीक्षित, कुलसचिव डा0 चन्द्रवीर सिंह, वित्त निदेशक जगरोपन राम, फैकेल्टी मेम्बर, चिकित्सा अघिकारी एवं मेडिकल स्टूडेन्ट्स उपस्थित रहे।
     इस दौरान हुए एक मैत्री क्रिकेट मैच में वीसी इलेवन ने प्रो वीसी इलेवन को 6 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। 
वार्षिक सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट इवेंट                         एक्जॉड्रियम उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा एवं खेल का उचित संयोजन स्टूडेन्ट्स के समग्र विकास में सहायक होता है।  इस एक्जॉड्रियम आयोजन में यह कोशिश कि गयी है कि स्टूडेन्ट्स विभिन्न खेलों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लें ,ताकि शिक्षा के साथ खेल भावना व अन्य जरूरी गुणों का विकास उनमें हो सके। उन्होंने उम्मीद जतायी की पिछले वर्षों की तरह ही वार्षिक सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट इवेंट एक्जॉड्रियम- 2023 भी बेहद सफल होगा। 
चेयरमैन स्पोर्टस एवं कल्चरल कमेटी एक्जॉड्रियम- 2023 डा0 राजेश कुमार यादव ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस वार्षिक इवेंट में हर प्रकार के गेम्स आयोजित होंगे। जो स्टूडेन्ट्स सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रूचि रखते हैं ,उनके लिए भी सहभागिता के तमाम अवसर उपलब्ध रहेंगे। 
     इस बार स्पोर्टस् में इन्डोर गेमों की कई श्रेणियों को रखा गया है। जिसमें टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, चेस तथा कैरम आदि प्रमुख हैं। आउटडोर गेम्स में भी कई गेमों को शामिल किया गया है, जिसमें क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबाल, बालीवाल, हेन्डबाल तथा मैराथन आदि प्रमुख है। इसके अलावा प्रतिदिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इवेंट के खास आकर्षण होंगे।
   *वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button