शायर रौनक इटावी को बेदम शाह वारसी अवार्ड से सम्मानित किया गया 

 

इटावा। गुलशने रज़ा वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में एजूकेशनल सेमिनार का आयोजन हाशमी पैलेस, कोहिनूर रोड फिरोजाबाद में किया गया। केलाग्राफी व इस्लामिक समर क्लासेज़ के छात्र-छात्राओं का ट्रॉफी सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। डा. मोहम्मद अरशद खान ने मो. युसूफ नक्शबन्दी प्रदेश अध्यक्ष मुस्लिम स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन, सैयद मोहतशिम मियां सज्जादा नशीन दरगाह सैयदना अबुल उला सरकार आगरा, मोहसिन अब्बास की मौजूदगी में इटावा के शायर रौनक इटावी को फिरोजाबाद मंे बेदम शाह वारसी अवार्ड से सम्मानित किया गया। एजुकेशनल सेमिनार में सम्मलित हुए विद्वानों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया जिसमें युसुफ़ नक्शबंदी को अरशद उर रहमान अवार्ड, मोहसिन अब्बास को ग़ालिब अवार्ड, सय्यद मोहतशिम अली को गरीब नवाज़ अवार्ड, सय्यद इशाहत अली को जलाल बुख़ारी आवार्ड से नवाज़ा गया। कार्यक्रम में हाजी राशिद, अब्दुल कादिर, नूरुल इस्लाम, आदिल रज़ा को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button