*इटावा* सपा नेता मनीष यादव पतरे के विवाह समारोह में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव
![](https://madhavsandesh.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231211-WA0373.jpg)
*इटावा* सपा नेता मनीष यादव पतरे के विवाह समारोह में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश याद
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सैफई के नगला मर्दन स्थित मनीष यादव के स्कूल में बने विवाह स्थल पहुचे से पहले मनीष यादव के मंदिर में पहुँच भगवान शंकर को जल चढ़ा कर बजरंगबली से आशीर्वाद लिया
इसके बाद मनीष यादव पतरे को विवाह की शुभकामनाएं दी
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा प्रमुख ने कई मुद्दों पर बोलते हुए भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधा
इस दौरान मनीष यादव के परिजनों समेत कई सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।