*अवध इंटरनेशनल अकादमी में आयोजित हुआ मेधावी छात्र सम्मान समारोह*

*अवध इंटरनेशनल अकादमी में आयोजित हुआ मेधावी छात्र सम्मान समारोह

*कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास सफलता का मूल मंत्र होता है: डॉ आशीष त्रिपाठी*

इटावा। अवध इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिक मेधावी पुरस्कार समारोह का आयोजन हमेशा की तरह बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया । जिसमें वर्ग एवं विभाग अनुसार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरणविद, वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी एवं डिस्ट्रिक कार्डिनेटर ओशन डॉ पीयूष दीक्षित सहित एस आई कपिल चौधरी उपस्थित रहे ।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहित विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति दुल्हानी व स्कूल व्यवस्थापक अवधेश दुबे द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया गया। तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया । विद्यालय परिसर मे उपस्थित अतिथियों एंव सैकड़ो अभिवावकों ने बच्चों के कला कौशल की जोरदार तालियां बजाकर प्रशंसा की । स्कूल में आयोजित वार्षिक अवार्ड सेरेमनी के समारोह में स्कूल के टॉपर छात्र-छात्राओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल के भव्य मंच पर बच्चों ने देशभक्ति सहित भारत देश की एकता में अनेकता जैसे एक से बढ़कर एक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी अभिभावको को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने मंच से बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि,ऐसे सम्मान समारोह से समाज में एक सकारात्मक बड़ा बदलाव भी आता है इससे सभी बच्चे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते है,उन्होंने कहा कि,अच्छी शिक्षा का कोई भी शॉर्ट कट कभी नही हो सकता बल्कि अपनी कड़ी मेहनत से ही हम किसी भी क्षेत्र मे निपुणता प्राप्त कर सकते है बस हमे अपने लक्ष्य को कभी भी भूलना नही चाहिए। उन्होंने बच्चों को आगे की शिक्षा तथा लक्ष्य प्राप्ति के कई महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा कि, केवल उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर, डॉक्टर,आईएएस की पढ़ाई करना ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि समाज में रहकर एक अच्छा संस्कारित इंसान बनना भी बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि,आपकी कड़ी मेहनत और आपका आत्मविश्वास ही आपकी सफलता का मूल भी मंत्र होता है ।
उन्होंने छात्र छात्राओं एवम समस्त विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि,पिछले 10 वर्षो के अथक प्रयास से ही अवध इंटरनेशनल अकादमी ने इस क्षेत्र मे अपना नाम गौरवान्वित किया उन्होंने विद्यालय परिवार को इस सफलता की बधाई दी। प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति दुल्हानी ने कहा कि, विद्या वह अमूल्य धन है जिसे कोई कभी भी चोरी नहीं कर सकता और आपका ज्ञान ही आपका जीवन बदलने की ताकत भी रखता है। उन्होंने मंच से सभी बच्चों का आहवान किया कि,वे पढाई में हमेशा ध्यान दें और भविष्य में अपने परिवार का खूब नाम अवश्य रोशन करें। समारोह में पुरस्कार पाने वाले सभी छात्र छात्राओं ने कहा कि,आज विद्यालय में मंच से सम्मानित होने पर वे सभी बहुत ही प्रसन्न है उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और स्कूल प्रबंधन को दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button