फोटो:-चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी विकलांग संस्थान का दौरा करते हुए
जसवन्तनगर(इटावा)।चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज के मनोरोग नर्सिंग विभाग के बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए बौद्धिक विकलांग संस्थान (टी ई ए आर एस) आगरा का दौरा आयोजित किया गया।
कॉलेज की निदेशक रीमा शर्मा ने बताया है कि तृतीय वर्ष के एकेडमिक टूर का आयोजन कॉलेज के मनोरोग विभाग ने बहुत ही उत्कृष्टता से आयोजित करके छात्र छात्राओं को नर्सिंग के क्षेत्र के एक नए अनुभव से रूबरू कराया। छात्रों ने इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान संस्थान के दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की और उनके जीवन दिनचर्या को समझने और उनके जीवन मे एक नर्स की आवश्यकता को समझा। यह शैक्षिक भ्रमण बच्चों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्द्धक रहा। निदेशक रीमा शर्मा ने इस शैक्षिक भ्रमण के लिए संस्थान की निदेशक डॉ. रीता अग्रवाल द्वारा प्रदान किए गए उत्कृष्ट समर्थन के लिए बहुत आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर टीयर्स के अध्यक्ष मुकेश जैन और टीयर्स के सभी कर्मचारियों ने कॉलेज से गए स्टाफ और छात्र छात्राओं को पूर्ण रूप से अनुभव पूर्ण बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।
____
*वेदव्रत गुप्ता