डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में हुये बाल वैज्ञानिक पुरस्कृत*

*डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में हुये बाल वैज्ञानिक पुरस्कृत*

इटावा, आज दिनांक 08 दिसम्बर को जिले के प्रतिष्ठत विद्यालय डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कॉलेज में विद्यालय के जिला स्तर पर राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में मैडल व प्रमाण पत्र जीतने वाले बाल वैज्ञानिकों को सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया गया। इस विज्ञान मेले का आयोजन शहर के प्रतिष्ठत विद्यालय संत विवेकानंद में विद्यालय के प्रधानाचार्य/डायरेक्टर डा0 आनंद मुनि के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया था। विद्यालय में सम्मान समारोह का शुभ्भारंम्भ विद्यालय के प्रबन्धक श्री राम नरेश यादव व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज एम एस ने सरस्वती माँ के चित्र पर पुष्पारपर्ण कर किया।

 

विद्यालय के प्रबन्धक ने सम्मानित छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि जिन विद्यार्थीयों के अन्दर बचपन से ही शोध का भाव उत्पन्न हो जाता है उनके मस्तिष्क में चिंतन शैली का विकास बहुत अच्छे तरीके से होता है। ऐसे विद्यार्थी हर विषय में अत्यंत रूचि लेते हैं एवं परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रर्दशन करते हैं।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जिला बाल विज्ञानीयों को बहुत बहुत शुभकामनायें दी और कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थीयों के अन्दर छुपी प्रतिभा निखर के बाहर आती है। हर विद्यार्थीयों के अन्दर एक वैज्ञानिक छुपा हुआ है। आज के इस प्रतियोगिता के युग में हर एक छात्र/छात्रा को बहु आयामी प्रतिभाशाली होना चाहिए तभी वह एक समाज में एक सम्मानजनक स्थान पर पहुँच सकता है।

 

विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं जिन्होने बाल वैज्ञानिकों के शोध में उनका मार्गदर्शन किया था उनको भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की श्रीमती सोनिया चौहान, श्री श्रवण कुमार, श्री राधवेन्द्र यादव, कु0 सपना पाल ने मार्गदर्शक की भूमिका निभाई।

 

विद्यालय के बाल विज्ञानिकों के नाम निम्नलिखित हैं जिन्हें कार्यक्रम के सम्मानित किया गया। कक्षा 10 की स्तुति, कक्षा 10 की अनुष्का, कक्षा 10 की अदिति, कक्षा 10 मुक्ति कुमारी, कक्षा 10 की अनुराधा, कक्षा 10 की अंजली, कक्षा 9 की हिमांशी, अंजली यादव कक्षा 9, प्राँशी यादव कक्षा 11, लवी कक्षा 11, दिपाँशू कक्षा 9, नचीकेत कक्षा 9, खुशब कक्षा 9, प्रिया माथुर कक्षा 9, नंदनी कक्षा 10 सेजल यादव कक्षा 10 , निशांत शर्मा कक्षा 9, प्रिंस कक्षा 9 विशाल कक्षा 11, अभिषेक यादव कक्षा 11।

 

कार्यशाला में श्री शैलैन्द्र चौधरी, श्री राघवेन्द्र यादव, श्री जयवीर सिंह, श्री अशोक मिश्रा, श्री बृजेन्द्र कुमार, श्री विपिन यादव, श्री अंशुल, श्री अरूण यादव, गणेश अवस्थी, श्री अतुल कुमार, कु0 सपना पाल, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती रेखा यादव, श्रीमती सुषमा यादव, कु0 रागिनी वर्मा, श्रीमती दीपाली, श्री देवाशुं, रहे।

Related Articles

Back to top button