इटावा 07 दिसम्बर, 2023 – जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र कुमार शशि ने बताया कि अनु०

इटावा 07 दिसम्बर, 2023 – जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र कुमार शशि ने बताया कि अनु जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु सामूहिक विवाह के लिए मुख्यमंत्री विवाह योजना का ऑनलाइन पोर्टल प्रारम्भ किया गया है। योजना के अर्न्तगत समाज कल्याण विभाग द्वारा विकसित किये गये सॉफ्टवेयर पर पात्र आवेदकों द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की वेवसाइट/पोर्टल cmsvy.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रकिया प्रारम्भ की गयी है। इस प्रकिया के प्रारम्भ होने के उपरान्त लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदक द्वारा आवेदन पत्र जनसुविधा केन्द्रों (कॉमन सर्विस सेन्टर), साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र अथवा विभागीय वेवसाइट पर स्वयं भरा जा सकता है। जिन अभिभावकों को अपनी पुत्रियों का विवाह संभावित तिथि- 15.12.2023 को शुभ महूर्त में कराना है, वह आवेदक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की वेबसाइट/पोर्टल cmsvy.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर आवेदन पत्र समस्त अभिलेख संलग्न (अभिभावक का आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, वर एवं वधू का आयु प्रमाण पत्र तथा आधार कॉर्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति) करते हुए सम्बन्धित विकास खण्ड/नगर निकाय अथवा कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी इटावा में जमा करा सकते है, ताकि आवेदन पत्र जाँचोपरान्त आवेदक की पात्रता की स्थिति में संभावित तिथि को विवाह सम्पन्न कराया जा सके।

Related Articles

Back to top button