रामनरेश शर्मा को तीन जिलों का सह विभाग संघचालक बनाये जाने पर हर वर्ग खुश
*46 वर्षों से आरएसएस से जुड़े हैं * शाखाओं के विस्तार में बड़ा योगदान
जसवंतनगर(इटावा) पिछले 46 वर्षों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के रूप में समर्पित रूप से कार्य करने वाले रामनरेश शर्मा को तीन जिलों का सह विभाग संघ संचालक और तीन जिलों की कार्यकारिणी उनके अधीन किए जाने से उनके संघ के प्रति समर्पण के प्रति एक बड़ा सम्मान मिलना माना जा रहा है।
मूल रूप से एक शिक्षक के रूप में जनता इंटर कॉलेज नगला सलहदी, जसवंत नगर में शिक्षण कार्य करने वाले रामनरेश शर्मा अब सेवानिवृत हो गए हैं, मगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए वह निरंतर 24 घंटे समर्पित हैं। उन्हें अब तक इटावा के जिला संघ चालक की जिम्मेदारी मिली हुई थी। इस पद पर रहते उन्होंने पूरे इटावा जनपद में आरएसएस का प्रचार और बौद्धिक प्रसार जन-जन तक बढ़ाया। उन्होंने आरएसएस की शाखाएं न केवल नगर और कस्बों में विस्तारित की, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब बड़ी संख्या में शाखाएं शुरू कराई हैं। इन शाखाओं में सर्वाधिक संख्या में युवा भाग लेते हैं।