दरगाह वारसी पर उर्स का हुआ शुभारंभ

इटावा। हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक दरगाह अबुल हसन शाह वारसी कटरा शहाब खां में 99वां उर्स शानो शौकत और खुशनुमा माहौल में शुरू हुआ। उर्स में देशभर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उर्स का समापन 8 दिसम्बर को होगा।

दरगाह अबुल हसन शाह वारसी के आनरेरी सेक्रेटरी हसनैन वारिस वारसी हनी ने बताया कि उर्स शरीफ का शुभारम्भ सुबह बाद नमाजे फज्र कुरान वानी के साथ हुआ। इसके बाद हजरत मजहर अली शाह वारसी का कुल हुआ। बाद नमाज जोहर मीलाद शरीफ तथा बाद नमाजे अस्र कुल हजरत हाजी सैयद महमूद शाह वारसी हुआ। रात में महफिले जिक्र सरकार वारिस पाक का आयोजन किया गया। अंत मे हजरत सुल्तान हमीद वारसी व हजरत माशूक अली शाह वारसी के कुल का आयोजन किया गया। कुल के दौरान दानिश मूनिस रामपुर, फैजान जीशान बरेली, अफ्फान देवा शरीफ से आये कव्वालों ने हजरत सुल्तान हमीद वारसी व हजरत माशूक अली शाह वारसी की शान में कलाम पेश किए। कुल के दौरान मुल्क में अमन चैन की दुआ हुई। उर्स के पहले दिन दरगाह वारसी पर कुरान ख्वानी, मीलाद शरीफ, महफिले जिक्र सरकार वारिस पाक के साथ कुल के आयोजन में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दरगाह वारसी के सेकेट्री हसनैन वारिस वारसी हनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button