ट्रक की पीछे से कार मंे भिड़ंत, बालक की मौत

 

इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के चौनल नंबर 104 ग्राम माहौटी के पास आगे चल रहे तेज रफ़्तार ट्रक के ब्रेक लगाने से पीछे से कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार एक बालक की मृत्यु हो गई तथा छह लोग घायल हो गए। घायलों को उप्र आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया है।

बहराइच जिले के देहात कोतवाली के समीप निवासी संदीप सिंह पुत्र शिवपाल सिंह अपनी पत्नी सुनीता सिंह, बेटा सौभाग्य, बेटी सरिता सिंह के साथ अपने मित्र साहिल पुत्र दसरथ सिंह निवासी खोड़ा कालोनी जिला गाजियाबाद की कार से अपने मित्र विकास पुत्र मुन्नालाल निवासी लक्ष्मणपुर थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़, सुजल पुत्र सोनू कुमार निवासी सनमपुर बादली थाना बादली पुरानी दिल्ली के साथ प्रतापगढ़ जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार की रात में नोएडा लौट रहे थे। तभी सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा -लखनऊ एक्सप्रेसवेवे के चौनल नंबर 104 माहौटी गांव के पास आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे पीछे से कार ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना की सूचना पर यूपीडा के कर्मचारियों द्वारा कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर यूपीडा की एंबुलेंस से सैफई पहुंचाया गया, जहां नौ वर्षीय सौभाग्य को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button