मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एबीएसए को सौंपा
इटावा। उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के आव्हान पर शिक्षक स्वाभिमान व अस्मिता की रक्षा हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र मामन पर प्राथमिक शिक्षक संघ, अटेवा व वि. बीटीसी शिक्षक संघ द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एबीएसए ताखा वीरेंद्र सिंह पटेल को दिया गया। उच्च अधिकारियों द्वारा अध्यापकों की वास्तविक समस्याओं को ध्यान में नहीं रखा जा रहा है।
विभाग द्वारा प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में टेबलेट दिए जा रहे हैं उसमें उसमें सिम और डाटा उपलब्ध नहीं कराया गया उच्च अधिकारियों द्वारा अपनी आईडी से निजी नाम से सिम और डाटा शिक्षकों द्वारा स्वयं खरीदने के लिए और ऑनलाइन उपस्थिति देने का दबाव बनाया जा रहा है इस प्रकार के आदेश की विरुद्ध समस्त शिक्षक परिवार आक्रोशित एवं आंदोलित है विभिन्न प्रकार की भौगोलिक स्थिति वाले जनपद इटावा में आज भी कई गांव ऐसे हैं जिनमें आवागमन के साधन नहीं है यधपि सभी शिक्षक विद्यालय समय पर जा रहे हैं परंतु यदि कोई शिक्षक गांव में गलियों में गन्ने, धान, गेहूं भरी ट्रैक्टर ट्राली बैलगाड़ी के फंसे होना कार या बाइक खराब होने की दशा में रास्ते में लेट हो जाने पर अनुपस्थित होकर उस दिन के वेतन से वंचित हो जाएगा इस प्रकार के आदेशों से शिक्षक मानसिक रूप से परेशान है शिक्षकों कि समस्याओं ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन देने वाले देवेश त्रिवेदी राधाकृष्ण, अच्युत त्रिपाठी राजकुमार, गिरीश यादव, सर्वेश कुमार, अमित चौहान, सुशील कुमार, अवनीश शर्मा, अब्दुल हमीद, अवनीश दुबे, प्रदीप चौहान, हरिश्चन्द्र, पुनीत यादव, केशव दुबे, गौरव सारस्वत, शिवम आर्या, रविकांत दुबे, विनायक पांडे, योगेंद्र चौहान, ब्रजेश कुमार, सुमनलता, मनोज, कमल, मयंक गुप्ता उपस्थित रहे।