सेंटमेरी के वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन -बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया

इटावा। सेंटमेरी इंटर कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का शानदार शुभारंभ मैरियावगेंजा 23 के रूप में हुआ जिसमें केजी वन से लेकर कक्षा पांचवीं तक के बच्चों ने नाट्य, नृत्य, गीत के कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर भव्य पंडाल में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह के शुभारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि सम्माननीय जोसेफ पेरुमथोटम, अध्यक्ष सम्माननीय थॉमस पडियाथ, विशिष्ट अतिथि सम्माननीय फादर थॉमस इजिकाड सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह, एसडीएम चकरनगर ब्रह्मानंद का कालेज के बच्चों द्वारा प्रवेश द्वार पर बैंड बाजा बजाकर व सलामी देकर स्वागत किया। दीप प्रज्वलन एवं अंटो हिम के साथ समारोह के शुभारंभ के बाद मार एंटोनी कार्डिनल पडियारा के सम्मान में समर्पित भव्य मंच पर कालेज के प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित हुए समारोह के बाद आयोजित हुए इस एनुअल डे सेलिब्रेशन में प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से ऐसे संदेश देने का प्रयास होगा जिससे हमारे आज के ये बच्चे जो कल का भविष्य हैं,एक आदर्श नागरिक बनकर एक ऐसे समाज का निर्माण कर सकें जिससे देश में शांति, सद्भाव और समृद्धि का वातावरण बने। कालेज के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सतरंगी लाइटों के बीच स्टेज पर नृत्य,गीत और सुंदर नाट्य कार्यक्रमों की धमाकेदार शुरुआत की।सबसे पहले बच्चों ने फसल गीत ष्अंबर से उतरा सूरज प्यारा, अम्मा के आंचल ने ढक डालाष् के माध्यम से यह संदेश दिया कि जिस तरह अच्छा बीज,समय पर खाद,पानी देने से अच्छी फसल होती है वैसे ही हमें अच्छे नागरिक तैयार करने के लिए बच्चों को छोटी उम्र से ही अच्छे संस्कार देने चाहिए। वार्षिक समारोह में पधारे सभी सम्मानित अतिथियों का प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ, मैनेजर फादर बिंसन, बाइस प्रिंसिपल फादर बिबिन, सिस्टर जोशमीन, हेड मिस्ट्रेस सिस्टर नवीना ने बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया। संचालन स्कूल के प्राइमरी के बच्चों आकृति यादव, साक्षी यादव, मनीष चंद्र, समीक्षा चौरसिया, आद्या यादव, शुभ पोरवाल, अक्षिता अवस्थी, आध्या दुबे,आश्चर्य दिवाकर, समृद्धि त्रिपाठी, अवनि सिंह, आर्शिका शर्मा, बुद्दिष्ठ प्रताप, आर्यवीर व अनुषा यादव ने करके सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटमेरी परिवार का समर्पित सहयोग रहा। अंत में स्कूल की वाइस कैप्टन अन्वी वाजपेई ने धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button