प्रेमी जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी, हिन्दू रीति-रिवाज के बंधन में बंधे जोड़े

प्रेमी जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी, हिन्दू रीति-रिवाज के बंधन में बंधे जोड़े

🔹पांच माह पहले हुई थी मुलाकात

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिले के अजीतमल की कहानी है जहां गाजियाबाद में चार पांच महीने पहले अजीतमल के रहने वाले लड़के से गाजियाबाद की रहने वाली एक लड़की से मुलाकात हुई और चार पांच महीने की मुलाकात बातचीत और प्यार मे बदल गई। लड़की गाजियाबाद से औरैया जिले के अजीतमल लड़के से मिलने पहुंच गई। दोनो प्रेमी जोड़े बालिग होने के कारण वकील ने हलफनामा बनवाकर मंदिर में विधि- विधान से हिन्दू रीति- रिवाज से शादी करवा दी।औरैया अजीतमल का जहां पर गाजियाबाद से लड़की संतोष उम्र 20 साल की मुलाकात औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के रहने वाले शिव मोहन से हुई। शिव मोहन किसी कंपनी में काम करता था जिससे चार पांच महीने पहले दोनों की मुलाकात हो गई और एक दूसरे को चाहने लगे। दोनो के बीच अक्सर बाते होने लगी, वही संतोष एवं शिव मोहन बालिग थे। इसी कारण उनकी शादी करने में कोई अड़चन भी नही थी।दोनों प्रेमी जोडे़ एक ही जाति के होने के कारण शादी करने का फैसला किया। सनातन धर्म के होने के कारण दोनों ने अजीतमल के एक मंदिर में शादी कर ली। लड़की संतोष ने बताया कि मैने किसी के दबाव में आकर शादी नही की है। मैने अपनी मर्जी से मंदिर मे शादी की है, वही लड़की और लड़के दोनों एक दूसरे के साथ सादी होने के बाद काफी खुश नजर आए।

Related Articles

Back to top button