भारतीय स्टेट बैंक की ऋण समाधान योजना का लोक अदालत में लाभ लें

फोटो:- भारतीय स्टेट बैंक शाखा जसवंत नगर के प्रबंधक साहब सिंह
______

   जसवंतनगर(इटावा)। इटावा में 9 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक ने अपने बकायादारों के लिए “नो ड्यूज सर्टिफिकेट” जारी करने का सुनहरा मौका प्रदान किया है।

      इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय स्टेट बैंक शाखा, जसवंत नगर के प्रबंधक साहब सिंह ने बताया है कि ऋण समाधान योजना 2023- 24 के अंतर्गत, जो बैंक ने यह सुविधा जारी की है, वह सीमित अवध के लिए ही है।  इसके अंतर्गत बैंक के सभी  बकायेदार अपने लघु ऋणों पर विशेष छूट और माफी का लाभ उठा सकते हैं ।साथ ही  बैंक ऋण से पूर्ण मुक्ति पा सकते हैं।  
     इस एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत ऋण लेने वाले एक ही बार में अपना  पूर्ण बकाया जमा करा सकते हैं।
          शाखा प्रबंधक ने बताया कि स्टेट बैंक अपने ऋणियों के लिए पूरी तरह समर्पित है और उन्हें कर्ज मुक्त करना चाहती है, इसलिए इस तरह की योजना लागू की है। लोक अदालत के अवसर पर बैंक द्वारा इस तरह की ऋण  माफी प्राप्त करने के लिए ऋणियों को अपनी जसवंतनगर शाखा में आकर उनसे संपर्क करना चाहिए।
_____
फोटो:- भारतीय स्टेट बैंक शाखा जसवंत नगर के प्रबंधक साहब सिंह

Related Articles

Back to top button