इकदिल, इटावा। थाना क्षेत्र में गया भोज के लिए निकला लोडर अनियंत्रित होकर तालाब के पास पलट गया जिसमे बैठे 17 लोग घायल हो गए। गांव मुबारकपुर से लोडर में सवार होकर गया भोज के लिए इकदिल स्वेता डेरी के पास गांव के रहने वाले संतोष फौजी के आवास पर गया भोज में शामिल होने अपने परिवार के लोगों के साथ लोडर में सवार होकर जा रहे थे तभी दाईपुरा गांव के बाहर तालाब के पास मोड पर लोडर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे बैठी परिवार की महिलायें समेत गांव के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी पलटते ही चीख पुकार मंच गए चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने दौड़ कर लोडर के नीचे दबे लोगों को आनन फानन में बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था मे पड़े घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। लोडर ड्राइवर अतुल शर्मा बताया कि ने अपने मौसा के यहां गया भोज के लिए जा रहे थे तभी लोडर का स्टेरिंग जाम हो जाने के कारण वह नियंत्रित होकर पलट गया। हादसा में पुष्पा 52 वर्ष, सरला 45 वर्ष, गोल्डी 17 वर्ष, अतुल शर्मा 32 वर्ष, धरमलाल 60 वर्ष, सुमन 43 वर्ष, पायल 14 वर्ष, वीर बहादुर 60 वर्ष, जावित्री 57 वर्ष, निशा 27 वर्ष, सक्षम 17 वर्ष,, प्रियंका 32 वर्ष, कृष्णा लता 37 वर्ष, रानी 35 वर्ष, विमला 42 वर्ष, आकांक्षा 16 वर्ष, और अभय 19 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में पड़े सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया है जहां डॉक्टरों की देखरेख में सभी घायलों को इलाज जारी है।
Related Articles
कवि रोहित चौधरी को राष्ट्रीय कवि संगम का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।वह कवि संगम बुंदेलखंड प्रांत के पहले से अध्यक्ष भी हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष
November 19, 2024
इटावा पुलिस का इन्टाग्राम एकाउन्ट प्रदेश में नम्बर 02 रैंक की फॉलोअर्स की संख्या हासिल की है ।
November 19, 2024
चुनाव आयोग तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि उप्र में शासन-प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है और मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बाँटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा है। ये एक तरह से संविधान द्वारा दिये गये वोटिंग के अधिकार को छीनने का ग़ैर-क़ानूनी कृत्य है। इसे एक अपराध की तरह दर्ज करके तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा माननीय सर्वोच्च से ये अपील होगी कि वो स्वतः संज्ञान लेते हुए पक्षपाती शासन-प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दे। @SpokespersonECI @CEOUP #SupremeCourt #AllahabadHighCourt
November 19, 2024