औरैया,सभी को योजनाओं का मिलेगा लाभ – कृषि राज्य मंत्री

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया – जिलाधिकारी की पहल पर वंचितों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से गांव गांव में कैंप लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु चलाये जा रहे “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का पहला चरण समाप्त हो गया। गुरुवार से इस कार्यक्रम का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है। पहला चरण 16 सितंबर से 22 सितंबर चलाया गया। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सरकार की 24 योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया गया एवं इन योजनाओं से वंचित लोगों का मौके पर ही आवेदन प्राप्त कर योजना का लाभ दिया गया। पहले चरण में प्रधानमंत्री आवास योजना के 1550, आयुष्मान कार्ड के 1401, वृद्धावस्था पेंशन के 817, मुख्यमंत्री आवास योजना के 541 एवं राशन कार्ड के 506 आवेदनों सहित कुल 8257 आवेदन प्राप्त हुए जिस पर पात्रता की जांच कर मौके पर ही 3886 आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया। अन्य शेष आवेदनों की पात्रता की जांच हेतु संबंधित विभाग को भेज दिया गया एवं निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द पात्रता की जांच कर योजना का लाभ दिया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को लाभ पहुंचाना है जो जागरूकता के अभाव या अन्य किसी वजह से योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं ऐसे लोगों को योजनाओं का लाभ देना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है। अतः इसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए गांव गांव में कैंप लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम से सभी वंचितों को योजना का लाभ बिना किसी दिक्कत के घर बैठे मिल रहा है। इसके पहले चरण में यह अभियान पूरी तरह से सफल रहा है। पहले चार में लगभग आधे गांवो को कवर किया गया है। दूसरे चरण में बाकी बचे हुए ग्रामों में कैंप लगाकर इस अभियान को चलाया जाएगा। एक कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने भी इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से जनता के बीच सरकार को लेकर सकारात्मक सोच बनेगी। जो व्यक्ति कार्यालय आकर योजना का लाभ लेने में असमर्थ है वह अब घर बैठे ही लाभ योजना का लाभ ले पा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को किया कि जो गांव पहले चरण में छूट गये है उन्हें दूसरे चरण में लेकर सभी गांव को योजनाओं से संतृप्त किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विकास संबंधी सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी आवेदन आए उन पर तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर ही व्यक्ति को लाभ दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरती जाये।

Related Articles

Back to top button