कार चालक ने दो बुजुर्ग श्रद्धालुआंे को रौंदा, मौके पर हुई मौत

 

इटावा। कार्तिक पूर्णिमा पर मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा के लिए जा रहे मध्य प्रदेश के दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार से कुचल कर मृत्यु हो गई। दुर्घटना शुक्रवार की देर रात बरेली-ग्वालियर हाईवे पर बढ़पुरा थाना अंतर्गत कामेत और नगला गौर के बीच स्थित ढाबा के सामने घटित हुई। दोनों श्रद्धालु ढाबा पर बस रुकने पर लघुशंका करने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी कार की चपेट में आ गए।

58 वर्षीय लालता प्रसाद पुत्र जगत सिंह कौरव निवासी ग्राम वरथरा, दमोह, भिंड व 59 वर्षीय रामसिया मांझी पुत्र मुरली निवासी वार्ड नंबर 13 हनुमान कालोनी, दमोह, भिंड अपने-अपने गांव व नगर क्षेत्र के श्रद्धालुओं के साथ गोवर्धन परिक्रमा के लिए शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बस से निकले थे। बस में 50 तीर्थयात्री थे। इटावा जनपद की सीमा में दाखिल होने के बाद जब बस रात करीब 11.15 बजे कामेत के समीप पप्पू ढाबा पर रुकी।

ढाबे पर चाय-पानी के लिए कुछ तीर्थयात्री बस से उतर गए। इसी दौरान लालता प्रसाद और रामसिया मांझी लघुशंका करने के लिए जब सड़क को पार कर रहे थे, तभी इटावा से ग्वालियर की तरफ तेज गति से जा रही कार की चपेट में आ गए। इससे दोनों गंभीर घायल हो गए। इस पर साथी तीर्थयात्रियों की सूचना पर मौके पर बढ़पुरा थाना प्रभारी बीके सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने दोनों घायलों को रात करीब 12.12 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उधर चालक कार को भगा ले जाने में सफल रहा। मृतक सियाराम मांझी दमोह मंे टीचर था। वह अपने पीछे पत्नी सुखमारी व तीन लड़कियां व दो लड़कों को रोता बिलखता छोड़ गया वहीं लालता पत्नी उर्मिला व दो लड़कांे व लड़कियांे को रोता बिलखता छोड़ा। मौत से घर व परिवार मंे कोहराम सा मच गया। पुलिस ने शवांे को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम कराया।

 

Related Articles

Back to top button