एसएमजीआई के बी.बी.ए,बी.सी.ए. छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन

फोटो:एसएमजीआई के निदेशक डॉ उमाशंकर के साथ सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के विजेता गण
____
इटावा। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस इटावा द्वारा संचालित विवेकानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा निर्दशित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम- 2023 के तहत भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आंतरिक स्तर पर आयोजन किया गया। 
  प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। 
प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएमजीआई के चेयरमैन डा.विवेक यादव एवं डायरेक्टर डा. उमा शंकर शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। 
   विभागाध्यक्ष  नीतू सक्सेना एवं रजिस्ट्रार परविंदर सिंह सन्धू द्वारा माल्यार्पण एवं समस्त स्टाफ द्वारा पुष्प अर्पण किया गया।       इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डा उमा शंकर शर्मा ने बताया कि चयनित छात्र- छात्राओं को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा ।
निर्णायक के रुप में डा रिहानउद्वदीन, विभागाध्यक्ष (फार्मेसी) सुबोध बाबू एवं मिस श्वेता यादव नर्सिंग विभाग से शामिल थीं। 
          एक चित्र एक हजार शब्दो से अधिक प्रभावी होता है, इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए रंग-बिरंगे पोस्टर बनाकर छात्र- छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित मूल्यवान संदेश दिये। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.सी.ए. प्रथम सेमेस्टर की दिव्या शर्मा, द्वितीय स्थान पर बी.सी.ए. तृतीय सेमेस्टर की ज्योति तिवारी एवं तृतीय स्थान पर बी.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की कु वंदना रहीं।
इसी क्रम में भाषण प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने बेबाकी से अपने विचार  प्रस्तुत किये। छात्र- छात्राओं ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हमारे जीवन रक्षा के लिए आवश्यक है। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.सी.ए. प्रथम सेमेस्टर से कसक प्रजापति, द्वितीय स्थान पर बी.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर से सानिया खान एवं तृतीय स्थान पर बी.सी.ए. तृतीय सेमेस्टर से आंचल दुबे ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन मेनेजमेंट फैकल्टी शिप्रा शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीमा तिवारी एवं  सुनीता डुडेजा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर डा उमा शंकर शर्मा, विभागाध्यक्ष  नीतू सक्सेना एवं निर्णायक दल के द्वारा सफल छात्र- छात्राओं को शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में फैकल्टी की निधिता,  संजय कश्यप,सूरज  उदित,  अभिषेक,ब्रज मोहन मिस आयुषी एवं श्रुति का सहयोग रहा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए ग्रुप के चेयरमैन डा विवेक यादव तथा डायरेक्टर डॉक्टर उमा शंकर शर्मा ने विभागाध्यक्ष  नीतू सक्सेना एवं समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button