एनसीसी के कमांडिंग अफसर चौधरी सुघर सिंह कालेज पहुंचे, बटालियन का निरीक्षण
*केडिट्स को साहसिक गतिविधियां करने की दी प्रेरणा

फोटो:-एनसीसी के कमांडिंग अफसर द्वारा रणजीत सिंह का सम्मान तथा साहसिक केडिट हनी उपाध्याय को बधाई देते
जसवंतनगर (इटावा)। नेशनल केडिट कोर यानि एनसीसी 4 यूपी बटालियन इटावा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एस.पी.सिंह तथा सूवेदार मेजर साहब सिंह द्वारा शुक्रवार को यहां चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी में पहुंचकर महाविद्यालय की बटालियन का निरीक्षण किया गया।
महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी सीटीओ रंजीत सिंह चौहान समेत समस्त केडिट्स ने उन्हें सलामी देकर उनकी आगवानी की । इन दोनो अफसरों ने रंजीत सिंह को संचालन, देखरेख और एनसीसी के अंतर्गत सभी प्रकार की गतिविधियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
सीनियर गर्ल्स एनसीसी कैडेट हनी उपाध्याय के पैराजंपिंग जैसी साहसिक गतिविधि में आगरा ग्रुप से एक मात्र सिलेक्शन होंने पर उसे बधाई दी तथा सभी कैडेट्स को साहसिक गतिविधियों में चढ़कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव , डायरेक्टर डॉ० संदीप पाण्डेय,प्रबंधन प्रशासक अशांक “हनी” यादव एवं प्राचार्य डॉ० जितेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे। सभी ने हर्ष जताया। बटालियन प्रधान सहायक ममता शर्मा एवं वरिष्ठ सहायक आदित्य प्रकाश त्रिपाठी मुकेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।
____
*वेदव्रत गुप्ता