आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए” हॉट कुक्ड मध्यान्ह भोजन” पहुंचना शुरू

     *विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव और एबीएसए अखिलेश सकलेचा ने योजना का उद्घाटन किया

 फोटो:- आंगनबाड़ी केदो पर हॉट कुक्ड भोजन योजना का शुभारंभ करते विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव साथ में सीडीपीओ तथा लेखाकार विमल कुमार। बच्चे भोजन करते हुए
_______
  जसवंतनगर (इटावा)। शुक्रवार से जसवंत नगर ब्लॉक क्षेत्र  स्थित आंगनबाड़ी केदो और कंपोजित विद्यालयों में बच्चों के लिए हॉट कुक्ड मध्यान भोजन का वितरण आरंभ हो गया।
       बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत संयुक्त गाइडलाइंस के तहत यह वितरण शुरू किया गया।यह हॉट कुक्ड फूड प्री-लोकोटिड आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 03-06 वर्ष के बच्चों के लिए वितरण हेतु उपलब्ध कराया गया। 
    ब्लाक जसवंतनगर के समस्त प्री-लोकोटिड प्राथमिक एवम कंपोजिट विद्यालयों में खण्ड शिक्षा अधिकारी अलकेश कुमार सकलेचा एवं सी डी पी ओ उत्तम सिह की देखरेख में गर्म पका पकाया भोजन वितरित किया जाना शुरू हुआ।
    इसअवसर पर ब्लाक जसवंतनगर के प्राथमिक विद्यालय नगरिया पुल में पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं विद्यायक प्रतिनिधि अनुज मोण्टी यादव ने अपने हाथों से नौनिहालों को हाटकुक्ड खिलाकर योजना का श्रीगणेश किया। सीडीपीओ उत्तम सिंह के अलावा ब्लाक लेखाकार विमल कुमार, मधुर श्रीवास्तव शिक्षक संकुल हंसराज, सुबोध कुमार आदि जन प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित रहे। सी.डी.पी.ओ एवम ग्राम प्रधान पति पंकज  ने कंपोजिट विद्यालय मुहब्बतपुर में भी  बच्चों को स्वयं अपने हाथों से भोजन परोसा।
हॉट कुक्ड भोजन प्राप्त कर बच्चे बहुत खुश दिखे ।इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ राघवेन्द्र सिंह  संकुल शिक्षक रौनक प्रताप सिंह, राजवीर सिंह व आंगनबाड़ी कार्यकत्री निशा सहित ग्रामवासीगण उपस्थित रहे। 
      विदित है कि आज से ही प्रदेश के समस्त जनपदों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को हॉट कुक्ड फ़ूड  देने की योजना का शुभारम्भ  मुख्यमंत्री आदिनाथ योगी  के कर कमलों से जनपद अयोध्या से  शुरू हुआ है ।
______

Related Articles

Back to top button