देश की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल डीपीएस इटावा में आएंगी
Madhav SandeshNovember 24, 2023
इटावा 24 नवंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा में आगामी17 दिसंबर, रविवार को देश की विख्यात महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पधारेंगी।
वह स्कूल के “एनुअल स्पोर्ट्स डे-2023” में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी और स्कूल के बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते प्रेरणा का श्रोत बनेंगी।
साइना स्वयं तो आ रही है , साथ ही उनकी मां उषा नेहवाल भी डीपीएस इटावा की ख्याति से प्रभावित होकर उनके साथ आ रही हैं।
यह जानकारी सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन और दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने देते हुए बताया है कि साइना नेहवाल लगभग 2 घंटे स्कूल परिसर में रहेंगी और स्कूल के बच्चों को स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम में पुरुस्कृत करने के साथ ही बैडमिंटन के गुर भी सिखाएंगी।
उल्लेखनीय है कि साइना नेहवाल विश्व की नंबर वन खिलाड़ी रही है। वह देश की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीते हैं। साइना नेहवाल के आगमन को लेकर डीपीएस,इटावा में तैयारी शुरू कर दी गई है । स्कूल के बच्चों में उनके आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। कार्यक्रम में आसपास जिलों के गण्यमान्य नागरिकों को भी स्कूल प्रबंधन आमंत्रित करेगा।
फोटो :-बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, जानकारी देते डॉक्टर विवेक यादव
____
Madhav SandeshNovember 24, 2023