शहर में बंदरों का आतंक, बाजारों व घरों में कोई सामान सुरक्षित नही
इटावा। शहर में इस समय बंदरो का आतंक मचा हुआ है। भारतीय उधोग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, जिलामहामंत्री आकाशदीप जैन व शहर अध्यक्ष रजत जैन ने कहा बाजारों एवं आवासीय परिसर में बंदरों की बजह से भय व्याप्त हो गया है। बाजारों में खाने पीने की दुकानों पर बन्दरो का हमला दिन भर होता रहता है साथ ही बाजार से खरीददारी कर ग्राहकों के सामान को भी बन्दर हाथों से छीना ले जाते हैं। आवासीय परिसरों और घरों में बन्दरो की सेना दिन रात डेरा जमाये रहती है। जिससे सामान की हानि के साथ जन हानि भी होती है। उन्होंने कहा वैसे तो नगर पालिका द्रारा बन्दर पकडने का ठेका उठा दिया गया है और बन्दर पकड़े भी जा रहे हैं। लेकिन पुराना शहर, बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, पुराना जिला अस्पताल, पक्का तालाब आदि पर बड़ी सँख्या में बन्दर आज भी आतंक मचाये हुये है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुये कहा शीघ्र ही बन्दरो एवं आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाई जाये।