नेता जी के स्‍मारक का  सैफई में हुआ भूमि पूजन, बेटे अखिलेश ने चलाया फावड़ा

फोटो:- सैफई में नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उनके स्मारक के शिलान्यास के अवसर पर हवन पूजन करते पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव। नेताजी को श्रद्धांजलि देते नेता गण तथा इस अवसर पर जुटी भारी भीड़
सैफई/जसवंतनगर(इटावा): समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती बुधवार को भव्य तरीके से मनाई गई। नेता जी की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए हजारों लोग सैफई पहुंचे हैं। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने इस मौके पर अपने पिता की स्‍मारक का भूमि पूजन और शिलान्‍यास किया।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और सांसद डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव समेत परिवार के अनेक सदस्‍य मुलायम सिंह यादव के समाधि स्‍थल पर पहुंचे और उन्‍हें श्रद्धाजंलि दी। सपा संस्‍थापक की जयंती के अवसर पर उनके समाधि स्‍थल को फूलों से सजाया गया और एक बड़ी तस्‍वीर भी लगाई गई थी।
मंत्रोच्‍चारण के बीच अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की स्‍मारक के लिए खुदाई की। चाचा शिवपाल सिंह यादव ने नारियल फोड़ा। और हवन पूजन कर शिलान्यास की घोषणा की।
 ये स्‍मारक 8.3 हेक्‍येटर जमीन पर बनेगा। साढ़े चार एकड़ जमीन में सुविधाओं से लैस पार्क होगा। इस स्‍मारक को बनाने में 80 करोड़ की लागत आएगी। इस स्मारक की रूपरेखा में लोक कला की झलक और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा। म्यूजियम में जमीन से जुड़े नेताजी की सादगी और संघर्षों की झलक देखने को मिलेगी।
इस अवसर पर  प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, सांसद मैनपुरी डिंपल यादव,पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप सिंह यादव, आदित्य यादव  अभिषेक यादव अंशुल , ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव, जिला समाजवादी पार्टी अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, पूर्व अध्यक्ष गोपाल यादव, प्रदीप आढतिया,के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल राष्ट्रीय महासचिव किरणमय नंदा आदि ने अपने संबोधन के जरिए नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि नेताजी के ऊपर लिखने के लिए शब्दकोश में जो शब्द हैं वह कम है।
         इनके अलावा सैकड़ो विधायक और पूर्व विधायक  भी मौजूद थे। रामनरेश यादव, प्रोफेसर बृजेश चंद यादव अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू ,आशुतोष यादव टोनू, पालिका अध्यक्ष जसवंत नगर सत्यनारायण संखवार उर्फ पुद्दल, अजेंद्र सिंह गौर, राहुल गुप्ता, भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट, सभासद राजीव यादव, खन्ना यादव, बल्लू यादव,  मोहित यादव  सन्नी , राजवीर सिंह बाबा चंदगी राम यादव राजवीर सिंह नगला तेज संतोष यादव ठेकेदार, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव राकेश यादव के अलावा सहदेव सिंह यादव अब्दुल नईम  चेयरमैन गोपाल गुप्ता आदि मौजूद थे। प्रदेश  भर से हजारों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता नेताजी को श्रद्धांजलि देने और स्मारक के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button