*उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई में आमंत्रित व्याख्यान देंगे सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठीउत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई में आमंत्रित व्याख्यान देंगे सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी*98
इटावा। आगामी 25 नवम्बर,2023 को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान, (UPUMS) सैफई,इटावा में सर्प पहचान,प्राथमिक उपचार और उनके पुनर्वास विषय पर जनपद इटावा के सर्पमित्र वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी अपना विशेष आमंत्रित व्याख्यान “लेक्चर ऑफ लाइफ” प्रस्तुत करेंगे।
चूंकि उत्तर प्रदेश में सर्पदंश अब राज्य आपदा भी घोषित हो चुका है उसी परिपेक्ष्य में आगामी 25 नवंबर (शनिवार) को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी (UPUMS) के माननीय कुलपति,प्रतिकुलपति सहित विभिन्न मेडिकल ऑफिसर्स, प्रोफेसर्स, एच ओ डी, जूनियर सीनियर डॉक्टर्स,मेडिकल स्टूडेंट्स सहित विभिन्न नर्सिंग स्टाफ आदि की उपस्थिति में वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी सर्प पहचान,सर्पदंश के प्राथमिक उपचार एवम सर्पों के विशेष व्यवहार के साथ साथ सर्पदंश के मामलों से जुड़े अपने विभिन्न अनुभव एवम विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियो को साझा करेंगे।
उक्त महत्वपूर्ण आमंत्रित व्याख्यान के लिए डॉ आशीष त्रिपाठी को सैफई मेडिकल कालेज के डीन मेडिकल फैकल्टी प्रो0 डॉ आदेश कुमार के द्वारा उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान,सैफई
(UPUMS) के ट्रॉमा सेंटर के लेक्चर हॉल में प्रातः 8 बजे आमंत्रित किया गया है।
उक्त कार्यक्रम डॉ विनय कुमार गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर,डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेकोलॉजी के संयोजन में सम्पन्न होगा। विदित हो कि, संस्था ओशन के महासचिव, IAZ के अध्यक्ष, मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर सर्प विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी इससे पूर्व भी जनपद के कई प्राथमिक उच्च प्राथमिक,माध्यमिक विद्यालयों एवम विभिन्न महाविद्यालयों के साथ ही दिल्ली विश्विद्यालय दिल्ली (मरांडा हाउस),लखनऊ विश्विद्यालय (इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्ड लाइफ साइंसेज) कानपुर विश्विद्यालय कानपुर ,फैजाबाद विश्विद्यालय अयोध्या,जीवाजी विश्विद्यालय ग्वालियर आदि कई प्रतिष्ठित विश्विद्यालयों में अपना विशेष व्याख्यान “LECTURE OF LIFE” सफलता से प्रदान कर चुके है।