जसवंतनगर इलाके के प्रदीप शाक्य को समाजवादी पार्टी की कमान सौंपे जाने पर बधाइयां
*भतौरा गांव के निवासी होने के साथ ही आजन्म समाजवादी * रघुराज के मुकाबले ज्यादा जमीनी कार्यकर्ता
Madhav SandeshNovember 21, 2023
फोटो :- प्रदीप शाक्य ‘बबलू’, जिन्हें समाजवादी पार्टी इटावा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है
जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जसवंत नगर इलाके के समाजवादी युवा कार्यकर्ता और जिला पंचायत इटावा के पूर्व सदस्य प्रदीप शाक्य उर्फ बबलू को पार्टी के जिला अध्यक्ष की कमान सौंपे जाने से यहां जसवंत नगर इलाके में हर्ष की लहर फैल गई। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव को इस नियुक्ति के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदीप शाक्य जसवंत नगर इलाके के मलाजनी क्षेत्र के भतौरा गांव के अत्यंत सक्रिय समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता है। वह पिछले कार्यकाल में जिला पंचायत इटावा के सदस्य चुने गए थे।
जसवंतनगर इलाके में शाक्य समाज के यादवों के बाद सबसे ज्यादा मतदाता है। समाजवादी पार्टी के मुखिया नेताजी मुलायम सिंह यादव ने जसवंत नगर इलाके के धौलपुर खेड़ा गांव के निवासी रघुराज सिंह शाक्य को दो बार इटावा से सांसद निर्वाचित कराया था तथा उन्हें विधायक भी बनाया था, इस वजह से नेताजी शाक्य समाज को लेकर जसवंत नगर इलाके में आश्वस्त रहते थे, मगर रघुराज सिंह शाक्य समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शरीक हो गए थे, इस वजह से जसवंत नगर इलाके में शाक्य समाज में प्रदीप शाक्य एक सेतु के रूप में उभर कर सामने आए और पिछले विधान सभा और खास करके डिंपल यादव के चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के लिए जिस तरह से अपने समाज का जुड़ाव बनाया, उससे अखिलेश यादव काफी प्रभावित थे, साथ ही क्षेत्रीय विधायक और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के प्रदीप शाक्य काफी करीबी हैं इस वजह से उन्हें जिले की कमान सौपाई गई है। वह वैसे भी रघुराज शाक्य के मुकाबले बेहतर जमीनी नेता है।
प्रदीप शाक्य को जिलाध्यक्ष बनाई जाने पर जसवंत नगर में मिठाइयां बांटी गई और बधाइयां दी गई। उन्हें बधाई देने वालों में प्रोफेसर बृजेश चंद्र यादव, रामपाल सिंह यादव जुगौरा, पूर्व ब्लाक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, अजेंद्र सिंह गौर, पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार, सभासद राजीव यादव, पूर्व राज्य मंत्री विश्राम सिंह यादव, राहुल गुप्ता,विनोद यादव आशुतोष यादव टोनू, मोहम्मद अहसान, शिक्षक नेता अनिल प्रताप सिंह यादव, प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह यादव, खन्ना यादव,बल्लू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, मास्टर विद्याराम यादव ,गोपाल गुप्ता, राकेश यादव ,बृजनंदन शर्मा, मजरुल्लह लड्डन, सभासद मोहम्मद फारूक आदि शामिल हैं।
_____
फोटो :- प्रदीप शाक्य बबलू, जिन्हें समाजवादी पार्टी इटावा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है
Madhav SandeshNovember 21, 2023