राज्य बाल विज्ञान प्रदर्शनी में हिंदू विद्यालय के प्रवक्ता प्रदीप यादव मंडल में प्रथम
*छात्र ऋषभ द्वितीय, नेहा तृतीय रहे
Madhav SandeshNovember 18, 2023
____
फोटो:- राज्य बाल विज्ञान प्रदर्शनी में शिक्षक प्रदीप कुमार अपने मॉडल प्रदर्शित करते हुए तथा छात्र-छात्राएं भी मॉडलों के साथ
जसवन्तनगर(इटावा)। 51वीं बाल विज्ञान प्रदर्शनी मेंअध्यापक संवर्ग प्रतियोगिता में हिंदू विद्यालय जसवंत नगर के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप कुमार यादव ने मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही हिंदू विद्यालय के छात्र ऋषभ कुमार ने मंडल में द्वितीय स्थान तथा छात्रा नेहा ने मंडल में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राज्य विज्ञान विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज के निर्देशन में कानपुर महानगर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में इस मंडलीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस प्रदर्शनी में जनपद इटावा से राजकीय इंटर कॉलेज इटावा के छात्र दीपांशु कुमार तथा हिंदू विद्यालय जसवंत नगर के छात्र ऋषभ कुमार धीरेंद्र प्रताप सिंह तथा छात्रा नेहा ने प्रतिभाग किया था।
बाल विज्ञान प्रदर्शनी को समाज के लिए विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी थीम पर आयोजित किया गया।पांच उप विषयों स्वास्थ्य कृषि जीवन परिवहन तथा संचार तथा कंप्यूटेशनल सोच पर दो सैकड़ा से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने मॉडल्स(प्रदर्शौ) को शोकेस(प्रदर्शित) किया।
अध्यापक संवर्ग प्रतियोगिता में हिंदू विद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप कुमार यादव ने भौतिक शिक्षण विद्या में नवाचार लाने हेतु शिक्षण अधिगम सामग्री को प्रस्तुत किया।
अब शिक्षक प्रदीप कुमार राज्य स्तर पर दिसंबर के महीने में मुरादाबाद में पार्कर इंटर कॉलेज में प्रतिभा करेंगे।
बच्चों तथा शिक्षक के चयन पर जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार तथा जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ मुकेश यादव तथा प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव महामंत्री संजय शर्मा ने हर्ष जाहिर किया है। हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के शिक्षक ऑन डॉक्टर अनिल पोरवाल संजीव कुमार आदि ने भी हर्ष व्यक्त किया है और बधाई दी है।
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshNovember 18, 2023