भक्तमाल कथा ज्ञान यज्ञ, विवाहोत्सव कल से शुरू
इटावा। नवनिर्मित बालाजी मंडप व बैंक्विट हॉल में 6 दिवसीय 18 से 23 नवंबर भक्तमाल कथा सहित ठाकुर राधारमण ठकुराइन लाडली सरकार विवाहोत्सव के आयोजक मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के इतिहास में पहली बार भक्तमाल कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सनातन संस्कृति के मुख्य प्रभु भक्तों की अमर कथाओं का चरित्र चित्रण किया जाएगा। साथ ही उनके चरित्र पर और भक्ति पर भक्तमाल कथा के आचार्य श्रीकृष्णकांत शर्मा के मुख द्वारा बालाजी बैंक्वेट हॉल एनएच 2 निकट इस्कान मंदिर पर प्रकाश डाला जाएगा।
जानकारी देते हुए अर्चना दीक्षित, मंजू राजीव दीक्षित, प्रियंका, मनोज शुक्ला, योजना द्विवेदी, मनीषा व विकास दीक्षित ने संयुक्त रूप से बताया कि 23 नवम्बर के पावन दिवस पर हम सबके परमप्रिय प्रभु ठाकुर राधारमन व परम लाडली ठकुराइन लाडली के शुभ विवाहोत्सव का कार्यक्रम बालाजी मैरिज हॉल परिसर में आयोजित किया जाएगा। उसी दिवस में पर प्रभु कृपा से ही नवनिर्मित मैरिज गार्डन का उद्घाटन भी भंडारे के साथ होगा जिसमें जनपद के सभी प्रभु भक्त प्रसाद हेतु सादर सपरिवार आमंत्रित हैं। 18 नवम्बर को प्रातः शोभायात्रा व कलश यात्रा का आयोजन शहर के कंपनी गार्डन से बालाजी बैंक्विट हॉल तक आयोजित किया जाएगा। 23 नवम्बर को राधारमण व राधा रानी के शुभ विवाहोत्सव में उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न प्रदेशों के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी रहेगी। इष्टिकापुरी की इस पावन धरा का सभी अतिथियों को सानिध्य के साथ इस अद्भुत कार्यक्रम में सहभागी होने का एक अविस्मरणीय अनुभव भी प्राप्त होगा। पावन मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन चौ. श्याम सुंदर दीक्षित व विकास दीक्षित राहतपुरा द्वारा किया जा रहा है।