सैनिक समाज सेवा संगठन द्वारा सेवानिवृत सैनिकों का निशुल्क जीवन प्रमाण पत्र कैंप का आयोजन

जिले के अनेकों क्षेत्रों में कैंप लगाकर सैनिकों का निशुल्क जीवन प्रणाम पत्र जमा किया जा रहा

माधव संदेश संवाददाता

रायबरेली, सैनिक समाज सेवा संगठन द्वारा सेवानिवृत सैनिकों का निशुल्क लाइफ सर्टिफिकेट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के सैनिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना जीवन प्रमाण पत्र सबमिट करवाया सैनिक समाज सेवा संगठन की टीम द्वारा लगातार लाइफ सर्टिफिकेट भरा जा रहा है रायबरेली जिले के कई क्षेत्रों में कैंप लगाकर सैनिकों का निशुल्क लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया जा रहा है सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फ़ौजी ने बताया है कि

ज्यादा से ज्यादा संगठन के माध्यम से जिले के सेवानिवृत सैनिकों को लाभ दिलाया जाए कैम्प का आयोजन, *लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल ऊंचाहार* *एम्स रायबरेली* आदि जगहों पर कैंप लगाकर सेवानिवृत्ति सैनिकों का जीवन प्रणाम प्रत्र भरा गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फ़ौजी ने बताया कि संगठन के माध्यम से दोबारा कैंप लगने का समय तिथि स्थान आपको ग्रुप के माध्यम से पुनः सूचित किया जाएगा. सैनिक समाज सेवा संगठन का निरंतर प्रयास है कि हर सेवानिवृत सैनिक को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने का काम किया जाए।

Related Articles

Back to top button