ईस्ट ज़ोन जूडो चैंपियनशिप में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जीते 4 गोल्ड
*प्रतियोगिता में जीते कुल 14 पदक* *नेशनल जूडो चैंपियनशिप के लिए *स्कूल के 5 बच्चे हुए नेशनल के लिए क्वालीफाई

_____
फोटो:- गोल्ड, सिल्वर,ब्रोंज जीतने वाले डीपीएस के खिलाड़ी प्रबंधक विवेक यादव प्रिंसिपल भावना सिंह के साथ
इटावा,8 नवंबर। सीबीएसई स्कूलों की ईस्ट ज़ोन जूडो चैंपियनशिप में दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा के छात्र-छात्राओं ने अपने अलग-अलग आयु भार वर्ग में 4 स्वर्ण पदक,1 रजत पदक व 9 कांस्य पदक जीते हैं ।
इस तरह कुल 14 पदक जीतकर विद्यालय का नाम तथा स्कूल की गेम्स क्षमता का नाम का परचम फहराया है।
सकल की प्रिंसिपल भावना सिंह ने बताया है कि 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक नॉलेज ग्राम इंटरनेशनल स्कूल पटना, बिहार यह प्रतियोगिता थी। इस चैंपियनशिप में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न 40 सीबीएसई स्कूलों के लगभग 700 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था ।
डीपीएस इटावा के छात्र अमित कुमार सिंह, छात्रा साक्षी यादव सहित पायल ने 40 किलो भार वर्ग में और दिव्या शुक्ला ने 70 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। छात्र सिद्धार्थ सिंह ने 50 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं छात्र अरल ने 30 किलो भार वर्ग, प्रत्युष चतुर्वेदी ने 35 किलो,पलक तिवारी ने 50 किलो,कुमारी रोली ने 48 किलो अवियांशिका सिंह ने 70 किलो से अधिक भार वर्ग और हर्ष यादव ने 60 किलो,
आदित्य राज सिंह ने 66 किलो एवम हर्ष यादव ने 70 किलो सहित देवांश यादव ने 80 किलो भार वर्ग में कुल 9 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
विद्यालय के जूडो कोच प्रभाकर सिंह के निर्देशन में डीपीएस ने इस प्रतियोगिता में कुल 14 मेडल जीते।
इनमे से ही 5 बच्चों ने मॉडर्न स्कूल नोएडा में 22 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित होने वाली नेशनल जूडो चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया है।
विजयी छात्र-छात्राओं सहित कोच प्रभाकर सिंह के विद्यालय वापस लौटने पर चेयरमैन डॉ विवेक यादव,वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव, प्रधानाचार्या भावना सिंह ने सभी बच्चों और कोच का माल्यार्पण कर स्वागत किया। आगामी नेशनल गेम्स में भी ऐसा ही बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनायें दीं I
_____
*वेदव्रत गुप्ता