केन्द्रीय विद्यालय में सात दिनों तक चला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

 

इटावा। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में 7 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इसमें सैफई के डाक्टरों की टीम ने सीनियर सेकेंडरी एवं मिडिल सेकेंडरी कक्षाओं के छात्र छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के कुलपति डा. प्रभात कुमार सिंह, ऑप्टोमेट्री विभागाध्यक्ष डा. कमलपंत के निर्देशन व केंद्रीय विद्यालय इटावा के प्राचार्य विनय सिंह की देखरेख में सभी छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच डॉक्टर पंतजी, नेत्र विशेषज्ञ द्वारा गहनता से की गई जिसमें लगभग 15 प्रतिशत विद्यार्थियों में अपवर्तक त्रुटि रिफ्रैक्टिव एरर तथा अन्य नेत्र दोषों की पहचान कर निराकरण किया गया और जिसमें नेत्र विभाग के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय प्राचार्य ने बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए इसी तरह सहयोग की कामना की। संचालन देवेंद्र कुमार ने किया। राजेन्द्र प्रसाद ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हरिओम यादव, आलोक गुप्ता, गजेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button