Mount Elbrus को फतह कर वापसी कर रहे पांच पर्वतारोही की बर्फीले तूफान की चपेट में आने से हुई मौत

रूस में मौजूद यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रस (Mount Elbrus) को फतह करके वापसी कर रहे पर्वतारोही दल के पांच सदस्यों की यहां बर्फीले तूफान की चपेट में आने से मौत हो गई.

19 पर्वतारोहियों का दल इस माउंट एलब्रस पर 5,000 मीटर की ऊंचाई पर था. इसी दौरान ये पर्वतारोही यहां आए बर्फीले तूफान में फंस गए जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई.

रूस के आपातकालीन और आपदा मंत्रालय ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी है. मंत्रालय ने इस घटना पर खेद जताते हुए बताया कि, “दुर्घटना में पांच पर्वतारोही दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई है.”

इस अभियान का आयोजन करने वाली कंपनी ने बताया कि पर्वतारोहियों के साथ चार गाइड भी मौजूद थे. चढ़ाई के दौरान एक महिला पर्वतारोही की तबियत खराब हो गई थी. गाइड के साथ वापसी के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था.

Related Articles

Back to top button