पटेल जयंती पर एसपीएस ग्लोबल स्कूल से निकली प्रभात फेरी, प्रतियोगिताएं आयोजित

फोटो:- एसपीएस ग्लोबल स्कूल के बच्चे पटेल जयंती पर प्रभात फेरी निकालते तथा बच्चे वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करतै
_____
___________
जसवंतनगर(इटावा)। आजादी मिलने के बाद देश के बने प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर उन्हें भावपूर्ण ढंग से मंगलवार को याद किया गया।
राष्ट्रीय एकता व अखंडता दिवस के रूप में देश भर में पटेल जयंती मनाये जाने को लेकर यहां जसवंत नगर के एसपीएस ग्लोबल स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एक जुट और जबरदस्त प्रभात फेरी निकाल कर क्षेत्र में एकता और अखंडता का संदेश दिया। प्रभात फेरी को हरी झंडी स्कूल के प्रबंधक आशुतोष यादव टोनू ने भारत माता की जय ,वल्लभ भाई पटेल अमर रहे के जोशीले नारो के साथ दिखाई।
प्रभात फेरी के बाद विद्यालय में बच्चों के मध्य चित्रांकन व निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। वहीं विद्यालय परिसर में शिक्षकों द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
शिक्षकों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते बच्चों को वल्लभ भाई पटेल के देश के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराया।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य “लिगी फ्रांसिस” ने कहा कि सरदार पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के महानतम योद्धा व अग्रदूत थे। उन्होंने 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत की राष्ट्रीय एकता को बुलंदियों पर पहुंचाया था। हमें उनके संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर विधालय के प्रवंधक आशुतोष यादव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया। हम सब उनके द्वारा स्थापित ‘ एक भारत, श्रेष्ठ भारत ‘ की कल्पना को साकार करें!.. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।
____
*वेदव्रत गुप्ता
_____