शांतिपूर्ण शंकर बारात आयोजन को लेकर पुलिस अफसरों को किया गया सम्मानित

फोटो:- पुलिस अफसरों को सम्मानित किया जाता हुआ
______
_______
अभिनंदन समारोह में जसवंतनगर कस्बे की जानी-मानी हस्तियों सहयोगियोंऔर समिति के सदस्यों एवं प्रशासनिक अफसरों को आमंत्रित किया गया था।
45 वर्षों पूर्व सन् 1978 से शुरू हुई शंकर बारात के निकलने के बारे में अभिनंदन समारोह में जानकारी देते पंडित बाल कृष्ण पाठक ने बताया कि पहली शंकर बारात यहां जसवंतनगर में इटावा, आगरा आदि स्थानों की देखा देखी शुरू की गई थी।रामभरोसे चौरसिया, श्यामबाबू पटबा, हरी बाबू ,सीताराम चौरसिया(सभी अब स्वर्गवासी हो चुके हैं) आदि ने मात्र तीन- चार घंटे की तैयारी और बैलगाड़ी पर मिट्टी के तेल के हंडो की रोशनी में पितृ विसर्जन अमावस से एक दिन पूर्व पहली निकाली थी।
जसवंतनगर(इटावा) भोला भंडारी भगवान शंकर की नगर में 25 अक्तूबर को निकाली गई भव्य और ऐतिहासिक बारात एवं शोभायात्रा की सफलता पर रविवार देर शाम प्रभु मैरिज होम में शंकर बारात समिति ने समस्त सहयोगियों के अभिनंदन का समारोह आयोजित किया।


इस बार लगभग आठ घंटे तक शंकर बारात भ्रमण के दौरान किसी भी अप्रिय घटना के घटित न होने तथा हर झांकी पर उम्दा पुलिस व्यवस्था को लेकर शंकर बारात समिति ने इस समारोह में पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी, कस्बा चौकी प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह को सम्मानित किया।
उन्हे समिति के अध्यक्ष वेद व्रत गुप्ता, मंत्री मुकेश उर्फ भोले झा, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, राजीव गुप्ता राजू , सर्वेश गुप्ता ने क्रमशः पगड़ी, शिव नामी पटका, माला और प्रतीक चिन्हों से सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार, डॉक्टर नागेंद्र गौर बूटी, राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट, अनिल गुप्ता उर्फ अन्नू,रामचंद्र गुप्ता संजू मसाले, ब्रज मिठास के आलोक गुप्ता गांगलस , संदीप गांगलस के अलावा कमेटी और मंडी के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
_____वेदव्रत गुप्ता
______