अपराधी थाने की सीमा छोड़ दे, नहीं तो जाऐंगे जेल- कल्याणी गिरि, प्रभारी निरीक्षक ( रामजी लाल गोस्वामी)
अपराधी थाने की सीमा छोड़ दे, नहीं तो जाऐंगे जेल- कल्याणी गिरि, प्रभारी निरीक्षक
( रामजी लाल गोस्वामी
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट) थाना एलाऊ प्रभारी निरीक्षक तेज तर्रार कल्याणी गिरि ने बताया कि आगमी दीपावली का त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग भाईचारा बनते हुए हर्षउल्लास से मनाए नशीले पदार्थ का कतैई न सेवन करे और जुआ खेलने से दूरी बनाए रखे, जुआ खेलने से परिवार में कलेश पैदा होता है, इसलिए सभी से अपील है कि यह त्योहार खुशियों से भरपूर्ण है, और इस त्योहार को खुशी से मनाए, त्योहार को सोहार्द पूर्ण बनाने के लिए समूचे थाना क्षेत्र में पुलिस चप्पे – चप्पे में तैनात रह कर सभी गतिविधियों पर नजर रखेगी, किसी प्रकार की हरकत नहीं होगी बर्दाश्त,उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी हमारे थाना की सीमा छोड़ दे, नहीं तो अन्जाम भुगतने को रहे तैयार, उनको सीधा जेल भेजा जाएगा, वो समय रहते सुधार जाऐ, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्य कर रही आयरन लेडी प्रभारी निरीक्षक कल्याणी गिरि ने थाने में मौजूद एस आई, व पुलिस कर्मियों को सख्त आवश्यक निर्देश दिए, और सतर्क रहने को कहा है, दीपावली के अवसर पर तेज अबाज वाले पटाखे न चलाऐ इससे खतरा हो सकता है, खाद्य सामग्री को खरीदते समय विशेष ध्यान रखें अच्छे गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग करे, मिलावटी खाद्य सामग्री से दूर रहे, घटिया सामग्री का यदि प्रयोग करते हैं तो स्वास्थ्य खराब हो सकता है, इसलिए सावधानी बरते और स्वस्थ रहें