*इटावा के पैराएथलीट अजीत सिंह ने चीन में आयोजित एशियाई पैरा ओलंपिक में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। उनकी सफलता पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल एप्प पर बधाई संदेश दिया।*

*इटावा/भरथना*

*इटावा के पैराएथलीट अजीत सिंह ने चीन में आयोजित एशियाई पैरा ओलंपिक में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। उनकी सफलता पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल एप्प पर बधाई संदेश दिया।

*जनपद की भरथना तहसील क्षेत्र के नगला विधी (साम्हों) गांव के मूल निवासी पैरालंपिक एथलैटिक्स अजीत सिंह यादव ने बीती 25 अक्टूबर को चीन के हांगजो शहर में चल रही एशियाई पैरा ओलंपिक में भाला फेंक एफ-46 में प्रतिभाग किया,जिसमें अजीत सिंह यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके 63.52 मीटर भाला फेंककर तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता है।*

*बताते चलें कि इससे पहले भी अजीत सिंह यादव ने विभिन्न विश्वस्तरीय पैरा प्रतिस्पर्धाओ में भाला फेंककर कई  पदक हासिल कर चुके है।अजीत ने वर्ष 2017 में ट्रेन हादसे में दोस्त की जान बचाने उनका बायां हाथ गवां दिया था।उनकी सफलता पर पिता सुभाषचंद्र, मां पुष्पा देवी,चाचा नीरज यादव आदि परिजनों में खुशी जाहिर की है।वही सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, विधायक प्रदीप यादव,राघवेंद्र गौतम,पूर्व राज्यमंत्री अशोक यादव,चैयरमेन अजय कुमार यादव गुल्लू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक नाथ चौधरी बद्री, पूर्व जिला पंचायत मनोज यादव बंटी,पूर्व सभासद हरिओम दुबे, मंडल उपाध्यक्ष पंकज दुबे,सुबोध यादव एड0 आदि ने  उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी है।*

Related Articles

Back to top button