पंडोखर सरकार ने तथाकथित चमत्कारियों को चुनौती दी , 11 लाख इनाम की घोषणा
*,तीन दिवसीय दरबार का समापन
Madhav SandeshOctober 28, 2023
___
फोटो रामलीला मैदान जसवंत नगर में पंडोखर सरकार दरबार में लोगों की पर्चियां गुरु जी के हाथों लिखी जाती तथा मैदान में जुटी हजारों की भीड़
___
जसवंतनगर (इटावा)। देशभर में चमत्कारिक हनुमत भक्त और संत के रूप में विख्यात गुरु शरणजी महाराज उर्फ पण्डोखर सरकार ने कहा है कि पंडोखर सरकार की शक्ति में भूत ,भविष्य और वर्तमान तीनों के बताने की क्षमता है। हम जो लोगों की पर्ची लिखकर समस्याएं हल करते हैं, उसको चुनौती देने वाले कई बार वेनकाब हो चुके हैं,क्योंकि पंडोखर धाम हमारे इष्ट हनुमान जी की पावन गद्दी स्थल है और इन्ही के हम कृपा पात्र हैं
श्री पंडोखर सरकार ने शनिवार को यहां रामलीला मैदान, जसवंत नगर में पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि उन्होंने तथाकथित चमत्कारी लोगों की देश में बढ़ रही भीड़ को लेकर एक पुरस्कार योजना बनाई है , इससे चमत्कारियों का भंडाफोड़ होगा। पुरुस्कार योजना में तथाकथित रूप से अपने को चमत्कारी और भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी देने वाले तथाकथित को 10 में से 8 जवाब सही-सही देने पर 11 लाख रुपए और चांदी के मुकुट से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रश्नों से 10 में से10 प्रश्नों के उत्तर न देने वाला तो अपने आप बिल्कुल ढोंगी और बेनकाब साबित हो जाएगा।
मगर 8 सवाल का सही जवाब देने वाले को हम पंडोखर की गद्दी पर 11 लाख रुपए और चांदी के मुकुट से सम्मानित करेंगे। अपने को चमत्कारी बताने वाला 6 प्रश्नों अथवा पांच या चार का भी जवाब दे देगा, तो उसको भी चांदी के मुकुट से हम सम्मानित करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज देश में कई चमत्कारी बाबा घूम घूम कर सनातन धर्म के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। पर्ची लिखने के नाम पर ठगई कर रहे हैं। हम पिछले 32 सालों से पंडोखर धाम की गद्दी पर हनुमान जी की शक्ति की दम पर इस विधा में हैं। आज तक हमें कोई चैलेंज नहीं कर सका है ।यही वजह है कि देश भर के लोग हमारे यहां अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं और उनका हल होता है।विश्वास की कसौटी पर गद्दी की मान्यता इसलिए ही सर्वोपरि है।
श्री गुरु शरण महाराज, पंडोखर सरकार पिछले तीन दिनों से यहां रामलीला मैदान में अपना दरबार लगा रहे हैं । इन 3 दिनों मे सैकड़ो लोगों की परेशानी और मन की बात बिना पूछे पर्ची पर लिखकर उन्होंने बताई तथा समस्या का हल भी लोगों को दिया ।शनिवार देर शाम उनके तीन दिवसीय दरबार का समापन हो गया।
पंडोखर धाम ट्रस्ट के ट्रस्टी ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, रामलीला कमेटी के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, कार्यवाहक अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता, किशन सिंह मेंबर, अरविंद नेतू, बूटी चक, राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट, गोपाल गुप्ता, निखिल गुप्ता, विवेक रतन पांडे, रामनरेश पप्पू ,अनिल गुप्ता,अन्नू, प्रमोद माथुर आदि ने 3 दिन के इस दरबार कार्यक्रम में बराबर व्यवस्थाओं को सुगठित और संचालित काया तथा पधारने वाले हजारों लोगों को कोई कष्ट नहीं होने दिया।
*वेदव्रत गुप्ता
___
Madhav SandeshOctober 28, 2023