कानपुर व फर्रुखाबाद के खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन
इटावा। 34वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स 2023 के आयोजन के द्वितीय दिवस शुक्रवार को कानपुर नगर व फर्रुखाबाद के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया एवं अलग-अलग इवेंट में जीत हासिल की। प्रतियोगिता का औपचारिक प्रारम्भ की घोषणा सह संयोजक एथलेटिक्स प्रतियोगिता जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत सुदिति ग्लोवल स्कूल के बालको द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुती द्वारा किया गया साथ ही प्रधानाचार्य सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके भेंट कर किया। प्रतियोगिता में कानपुर मंडल के 6 जनपदों से 420 खिलाड़ी भाग रहे हैं जिसमे बालक वर्ग 17 वर्ष लम्बी कूद में अनुराग इटावा द्वितीय अभय कानपुर देहात, 800 मी दौड़ प्रथम अंकित फर्रुखाबाद विकास बाबू द्वितीय औरैया 200 मी दीपक फर्रुखाबाद, द्वितीय अभिषेक फर्रुखाबाद तथा 14 वर्ष बालिका वर्ग गोला फेंक में ज्योति प्रथम ओरैया द्वितीय सरिता कुमारी कन्नौज रहीं। एवं 600 मी. बालिका नैंसी फर्रुखाबाद प्रथम, वंदना ओरैया द्वितीय प्रतियोगिता निर्णायक नरदेव आर्य,नजिश इकवाल, आशा वशिष्ठ, शाहिद, बिमल कुमार, परम यादव, मनोज कुमार,हिमांशु एवं परिणाम लेखा निर्वहन में अखिलेश शुक्ल, ज्ञानेंद्र, सुनील कुमार, विनयपाल, मनोज कुमार, सुरेश कुमार, संजय कुमार, रामाआशीष,आज की प्रतियोगिताओ में प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए जनपद के प्रधानाचार्य जगदीश यादव, शिवशंकर त्रिपाठी, डॉ उमेश यादव, शिवकुमार यादव,बृजेश यादव, मंजू भदौरिया, सर्वेश चतुर्वेदी, अंजू श्री, नीता कटारिया, सुनीता कुशवाह, डॉ अमिता यादव,बबिता यादव, डॉ सुनीला यादव, दीपक कुमार सक्सेना, सचिन यादव ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर उन्हें पुरुस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही विशिष्ट अतिथि शिवांनंद मौर्य मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक इटावा सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे। आयोजक द्वय संजय शर्मा प्रधानाचार्य एवं गुफरान अहमद प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन आशा वशिष्ठ एवं कुलदीप कुमार द्वारा किया गया।