भरथना- स्थानीय पुलिस को बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई, जब ऊसराहार-भरथना मार्ग स्थित ग्राम ऊमरसेंड़ा नहर पुल के निकट नहर8ii

भरथना- स्थानीय पुलिस को बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई, जब ऊसराहार-भरथना मार्ग स्थित ग्राम ऊमरसेंड़ा नहर पुल के निकट नह पटरी पर बाइक सवार दो हत्यारोपियों के बीच पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से दोहरे हत्याकाण्ड के मुख्य हत्यारोपी सत्यवीर के पैर में गोली लगने के साथ दूसरे हत्यारोपी आशू पुत्र स्व० अरविंद यादव निवासी ग्राम ढुलबजा सिन्हुआ सहित दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस और हत्यारोपियों के बीच हुई मुठभेड़ के सम्बन्ध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के दौरान तुरैया नहर पुल की तरफ से एक अपाचे बाइक पर सवार होकर ऊमरसेड़ा की तरफ जा रहे उपरोक्त हत्यारोपियों का भरथना पुलिस टीम से सामना हो गया। सामने से भरथना थाना प्रभारी भूपेन्द्र राठी की सरकारी जीप देखते ही हत्यारोपियों ने पुलिस जीप पर सीधी फायर कर दी, जिसमें बदमाशों की एक गोली पुलिस की जीप के बोनट पर लगी और दूसरी गोली थाना प्रभारी भूपेन्द्र राठी के सीने पर बुलैटप्रूफ जैकेट पर लगी। जिससे उनकी जान बच सकी। इसी बीच पुलिस ने बदमाशों के विरुद्ध मोर्चा संभाल लिया और क्राइम ब्रांच व सर्वलाइन्स टीम सहित ऊसराहार, चौविया थानों की पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। जिसमें पुलिस और हत्यारोपियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चली। जिसमें पुलिस की गोली लगने से चार दिन पूर्व भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम ढुलबजा में माँ-बेटे की हत्या को अंजाम देने वाला मुख्य हत्यारोपी सत्यवीर जख्मी हो गया। जिसे पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से भाग रहे दूसरे हत्यारोपी आशू को भी पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से ही गिरफ्तार हत्यारोपियों के कब्जे से हत्याकांड में प्रयुक्त अपाचे बाइक, दो तमंचे 315 बोर, 5 जिंदा कारतूस, 4 खोखा कारतूस, एक हेलमेट बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने इस बड़ी सफलता के लिए भरथना, ऊसराहार पुलिस टीम को 20 हजार रूपये नगद से पुरस्कार देने का ऐलान किया है।

Related Articles

Back to top button