भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- उत्तर प्रदेश सी0बी0एस0ई0 क्लस्टर-4 के खों-खों टूर्नामेण्ट में जयोत्री एकेडमी की टीम ने लगातार दूसरी बार कांस्य पदक
भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- उत्तर प्रदेश सी0बी0एस0ई0 क्लस्टर-4 के खों-खों टूर्नामेण्ट में जयोत्री एकेडमी की टीम ने लगातार दूसरी बार कांस्य पद जीता। उक्त टूर्नामेण्ट का आयोजन आगरा के प्रधान पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ था। जिसमें सी0बी0एस0ई0 से सम्बद्ध 56 विद्यालयों के 672 खिलाड़ियों के बीच जयोत्री एकेडमी भरथना के खिलाड़ी मौजूद खेलप्रेमियों के आकर्षण का केन्द्र रहे।
पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और जयोत्री एकेडमी के क्रीड़ाध्यक्ष भोला सिंह द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने अच्छे खेल के साथ शानदार खेलभावना का प्रदर्शन करते हुए अपने पहले मुकाबले में श्रीराम एजूकेशन कानपुर की टीम को 6-5 से हराया। दूसरे मुकाबले में जयोत्री एकेडमी के खिलाड़ियों ने मैच को एकतरफा बना दिया और तक्षशिला पब्लिक स्कूल सहारनपुर की टीम को 8-5 से पराजित कर दिया। अगले मैच में लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ को 6-3 से हराया। फिर अगले मुकाबले में होली पब्लिक स्कूल आगरा को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। जहाँ उपविजेता बनने वाली सेंट फ्रांसिस आगरा की टीम द्वारा 8-4 से परास्त होकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। ज्ञातव्य हो कि पिछले सत्र में भी जयोत्री एकेडमी ने कांस्य जीता था। सेंट फ्रांसिस लगातार पांचवी बार उपविजेता और सेंट एंड्रूज़ आगरा की टीम लगातार छटी बार विजेता रही। कांस्य पदक के साथ लौटी टीम के सदस्यों विकास, पीयूष, अमन, कार्तिकेय, ईशु, अभय, कुंदन, विवेक, सत्यम, मनमोहन, अभिजीत तथा स्पोर्ट्स कैप्टन अंशुल शाक्य को विद्यालय संस्थापक/पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, निदेशक डा0 नितिन पोरवाल, प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्रा ने बधाई व शुभकामनायें दीं हैं।