धरबार इलाके के दुर्गापुरामें खूंखार जानवर का आतंक

* दो ग्रामीणों को किया घायल * डर से रात भर करते रखवाली

__
 फोटो:-  अज्ञात जानवर से परेशान  दुर्गापुरा गांव के लोग रोष प्रकट करते हुए तथा इनसेट में जानवर द्वारा काटा गया एक व्यक्ति
जसवंतनगर(इटावा)।क्षेत्र के धरबार गांव के  दुर्गापुरा मजरे के गांववासी किसी जंगली जानवर  के विचरण और आक्रमण  से दहशत में हैं।   
जानवर दो ग्रामीणों को घायल कर चुका है। सूरज ढलते ही ग्रामीण अपने-अपने घरों में घुस जाते हैं और रात भर रखवाली करते हैं।
      हमले से घायल गांव के बृजेश बाबू पुत्र रामेश्वर दयाल उम्र 45 वर्ष ने बताया कि  एक दिन पहले शाम करीब 6 बजे गांव के बाहर काली माता मंदिर के पास अपने खेतों पर काम कर रहा था कि अचानक  एक जंगली जानवर उसके ऊपर टूट पड़ा। मेरे पैर को अपने मुंह में दवा लिया मेरे हाथ में डंडा था उससे  उसे मारने पर भी वह नहीं डरा तभी रास्ते से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार की लाइट पड़ने से वह  भाग गया। 
         गांव के बीचोबीच रहने वाले जानवर के आक्रमण से दूसरे घायल सत्यनारायण पुत्र लालाराम उम्र 46 वर्ष ने बताया कि बीती रात वह अपने घर के बाहर चबूतरे पर कंबल ओढ़ कर सो रहा था कि तभी रात  साढ़े तीन बजे एक जंगली जानवर ने  उन पर हमला बोल दिया । वह अपने मुंह से मेरे हाथ को जबरदस्त ढंग से खींचने लगा । टॉर्च लगाने पर लाइट देखकर वह भाग गया ।हाथ  में  उसके दांतों के  गहरे निशान हो गए।  खून निकलने लगा था।
       दोनों घायलो ने बताया कि इस जंगली जानवर का चेहरा गोल है ।एक कुत्ते से बड़े आकार का है  संभवत वह रोशनी से डरता है।                                  डरे सहमें  ग्रामीणों साधोलाल,अरविंद,रामसेवक,श्रीमती कृष्णा देवी, श्री कांति, संगीता, महेश,परिमान, विनोद आदि ने बताया कि हम लोगों में इतना भय व्याप्त है कि अब खेतों पर काम करने के लिए इकट्ठा होकर जाते हैं ।सूरज ढलने से पहले घर आ जाते हैं । संभावना जताई गई है कि  यह जंगली जानवर पास के  ब्राह्मणी  के  बीहड़ी क्षेत्र से  आकर गांव में उत्पात मचा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों से इस जब जानवर को पकड़वाने की प्रशासन से मांग की गई है।
___
क्या बोले जिम्मेदार
वन विभाग जसवंतनगर रेंज के दरोगा ज्ञानेश कुमार ने इस बाबत कहा कि वैसे यहां जंगली जानवर आने की संभावना कम है, फिर भी यदि  जानवर दिखे ,तो ग्रामीण सूचित करें विशेष टीम बुलाकर रेस्क्यू किया जाएगा।
__
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button