पत्नी की मारपीट से परेशान पति ने थाने में आकर अपना दुखड़ा रोया
Madhav SandeshOctober 19, 2023
____
जसवंतनगर (इटावा)। इलाके के जगसौरा गांव के एक परेशान पति ने अपने पत्नी के जुल्मों से त्रस्त होकर यहां थाने में पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है।
पति ने पत्नी पर मारपीट करने और अपने मायके वालों से उसकी हत्या कराने का आरोप लगाया है।
तहरीर लेकर आया पति थानेदार को अपनी व्यथा बताते बताते रो पड़ा। उसने दबी जवान से कहा कि उसकी पत्नी बदचलन है। दूसरों के कहने पर वह उसके साथ ऐसा कर रही है। पत्नी रात में प्रायः गायब रहती है ।उसने यह भी बताया कि उसके बच्चे हैं ।इन बच्चों की पत्नी को कोई परवाह नहीं है। वह किसी भी प्रकार की लाज शर्म नहीं करती।
मारपीट के दौरान अक्सर चप्पलें भी उस पर पर बजाती है। कई बार उसने लाठी डंडों से उसकी पिटाई की है लाज- शर्म के कारण वह अब तक अपनी पत्नी के जुल्म सहता रहा है मगर अब बर्दाश्त के बाहर हो गया, तो वह थाने में तहरीर देने आया है। थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने मामला इलाके के दरोगा को देकर जांच शुरू करवाई है
____
Madhav SandeshOctober 19, 2023