बिटिया ने बढ़ाया मान

बिटिया ने संभाली थाने की कमान तो पुलिसकर्मियों ने किया सेल्यूट

जनपद फिरोजाबाद संवाद ।जनपद में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बेटी इशानी चतुर्वेदी ने एक दिन के लिए सम्भाली थाना रामगढ़ की कमान थाना प्रभारी बन सैलई चौराहे पर चलाया वाहन चैकिंग अभियान एवं बिना हेलमेट चल रहे दोपहिया वाहन चालकों को दी हिदायत । उसके बाद कोटला चुंगी स्थित केनरा बैंक में सीसीटीवी कैमरों एवं अलार्म सिस्टम को किया गया चैक । प्रदेश में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज कक्षा- 10th की छात्रा इशानी चतुर्वेदी को एक दिन के लिये थाना रामगढ़ का प्रभारी बनाया गया । एक दिन के लिये थाना प्रभारी बनीं इशानी ने थाना कार्यालय, ऑफिस का भ्रमण किया । साथ ही थाना रामगढ़ पर अपनी शिकायत लेकर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । छात्रा इशानी चतुर्वेदी ने थाना प्रभारी का चार्ज लेते हुए सबसे पहले सैलई चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की । बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे वाहन चालकों को रोककर हेलमेट लगाने की हिदायत दी एवं एक बाइक सवार का चलान भी काटा । तदोपरांत कोटला चुंगी स्थित केनरा बैंक में जाकर सीसीटीवी कैमरों एवं अलार्म सिस्टम को चेक किया गया एवं बैंक में आए लोगों से बातचीत भी की । पत्रकारों के सवालों के जबाव देते हुए एक दिन की थाना प्रभारी बनी इशानी ने बताया कि एक दिन का थाना प्रभारी बनकर बहुत अच्छा लगा । साथ ही बताया कि इससे यह भी पता चला है कि पुलिस किन परिस्थिति में काम करती है और वह भी आगे चलकर पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा करेंगी अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा प्रदेश भर में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना, विभिन्न अत्याचारों और असमानताओं के बारे में बात करना और बेटियों के शिक्षा और स्वास्थ्य का महत्व समझाने तथा सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है । इस प्रकार से होने वाले कार्यक्रमों से बच्चियों बेटियों के मन में कुछ कर गुजरने का हौसलाफजाई होता है साथ ही अन्य बच्चों को भी इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिससे वह अपने आप को स्वावलम्बी बना सकें और अपने जनपद, समाज एवं देश का नाम रोशन कर सकें । साथ ही एसपी सिटी द्वारा बताया गया कि अगर आपको कोई भी समस्या है तो बेझिझक डायल 112 या महिला हैल्पलाइन नम्बर 1090 पर कॉल करें, पुलिस द्वारा आपकी हरसम्भव मदद की जायेगी फिरोजाबाद पुलिस आपकी सहायता के लिए कटिबद्ध है

Related Articles

Back to top button