जीजीआईसी की छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत पुलिस अफसरों ने किया गया जागरूक

*सीओ और एसएचओ पंहुचे कालेज

फोटो:- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंत नगर में छात्राओं को जागरुक करते सी ओ अतुल प्रधान
_____

जसवंतनगर(इटावा)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवन्तनगर में मंगलवार को पुलिस मोहकमे द्वारा महिला सशक्तिकरण और  मिशन शक्ति को लेकर छात्राओं को जागरूक किया गया।
    सरकार द्वारा चलाई जा रही “मिशन शक्ति स्कीम” को लेकर कालेज में एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में  क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, थाना निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी  के साथ कालेज पंहुचे थे।
 उन्होंने कालेज की छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वाभिलमन के प्रति जागरूक किया और महिला सुरक्षा और आपात स्थिति के लिए 1090,112,1076,1098,108 हेल्पलाइन नंबरों के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी।                साइबर अपराधों से बचने और सतर्क रहने के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर के  उपयोग की भी जानकारी दी ।        क्षेत्राधिकारी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में ने कहा कि यदि  महिलाओ या बच्चियों  के साथ कहीं जुल्म ज्यादती या प्रताड़ना की घटना घटित हो रही हो, तो डरे नहीं। इसका खुलकर विरोध करें। पुलिस हमेशा सहयोग के लिए  तत्पर है।
 उपस्थित छात्राओं ने  कई जिज्ञासाएं प्रगट करते पुलिस के इन अफसरों से सवाल भी पूछे। कॉलेज प्रधानाचार्य समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
____
   फोटो:- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंत नगर में छात्राओं को जागरुक करते सी ओ अतुल प्रधान
_____

Related Articles

Back to top button