धान की आढ़त से दो बाइक सवार रुपयों भरी गोलक लेकर भागे, एक को दबोचा
*भीड़ द्वारा जमकर पिटाई, एक फरार
Madhav SandeshOctober 14, 2023
फोटो:- आदती की वह दुकान, जहां से बाइक सवारों द्वारा ने गोलक उड़ाई गई तथा पकड़ा गया बदमाश और उसकी बाइक
____
जसवंतनगर (इटावा)। बदमाशों का हौसला बुलंद है। इसी बुलंदगी का नतीजा शनिवार को यहां नई मंडी में देखा गया और बाइक सवार दो बदमाशों ने भरी भीड़ के बीच एक आढतिया की दुकान की दुकान से 60 हजार रुपयों से भरी गोलक लूट ली।
हालांकि बदमाश जब गोलक को बाइक पर रखकर फरार हो रहे थे, तभी उनकी बाइक को रास्ता न मिलने पर बदमाशों ने पहले गोलक को फेंका, मगर उनकी बाइक भीड़ ने एक बदमाश सहित पकड़ ली, फिर भी एक बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार नई मंडी में राहुल कुमार यादव पुत्र राजेश कुमार निवासी नगला हरे की गल्ला की आढ़त है। इन दोनों मंडी में भारी मात्रा में किसान धान बेचने को ला रहे हैं। राहुल की दुकान पर दोपहर में जब भीड़ थी, और किसानों से वह बातचीत कर रहे थे, तभी युवा टाइप दो बदमाश नई होंडा शाइन ‘125’ बाइक से उनकी दुकान पर पहुंचे और दुकान पर रखी रुपयों से भरी गोलक को लूटकर व बाइक को स्टार्ट करके फरार होने लगे ।मंडी के गेट पर यह बदमाश बाइक सहित पहुंचे ही थे कि मंडीगेट पर जाम में एक ट्रैक्टर फंसा हुआ था, जिस वजह से बदमाश उनके पीछे भाग रही भीड़ द्वारा दबोच लिये गए इसी दौरान एक बदमाश बाइक से उतरकर फरार होने में कामयाब हो गया।
पकड़े गए बदमाश को लोगों ने इतना जमकर पीटा कि वह मरणासन्न हो गया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस को बदमाश को सौंप दिया। पुलिस मरणासन्न अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद् के लिए लेकर रवाना हो गई थी।
भाग गए दूसरे बदमाश की तलाश में पुलिस दौड़ पड़ी और नाकेबंदी की गई थी। पकड़े गए बदमाश के नाम पति के बारे में पता नहीं चल सका था।
घटना को लेकर क्षेत्र अधिकारी पुलिस जसवंत नगर अतुल प्रधान ने घटना को सिरे से खारिज करते हुए बताया हैं कि गोलक लूटने या ले जाने की घटना गलत है और दुकानदार से इन दोनों बाइक सवारों की कहां सुनी हुई थी और इसी को लेकर युवक की मारपीट लोगों द्वारा की गई। गोलक लूटे जाने की घटना केवल अफवाह है।
____वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshOctober 14, 2023