चौ सुघर सिंह कॉलेज के फार्मेसी सेमेस्टर का परीक्षाफल रहा जोरदार
* नंदिता तिवारी ने 82.4%के साथ किया टॉप
Madhav SandeshOctober 13, 2023
फोटो:-बी फार्मा छठवें सेमेस्टर के टॉपर्स प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव के साथ
जसवंतनगर (इटावा)। स्टूडेंटस द्वारा विभिन्न परीक्षाफलों में संस्थान का परचम फहराने की परंपरा जारी रखते हुए शुक्रवार को जब चौधरी सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के “अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी” द्वारा घोषित बी फार्मा छठवें सेमेस्टर के परीक्षाफल में जब छात्रा नंदिनी तिवारी द्वारा सर्वाधिक अंक हासिल करके बड़ी सफलता हासिल की गई, तो संस्थान का हर सदस्य गर्वानवित हो गया।
कॉलेज निदेशक डॉ राकेश सैनी ने बताया कि इस परीक्षाफल में छात्र- छात्राओं द्वारा हमेशा की तरह ही उत्कृष्ट परिणाम दिया गया। कॉलेज की छात्रा नंदिनी ने सिर्फ इसी सेमेस्टर में सर्वाधिक अंक हासिल नही किये हैं, बल्कि अपने सभी सेमेस्टर के परीक्षाफल में सर्वोत्तम परीक्षाफल देकर अपने नाम को सदैव ऊपर रखा गया। प्रत्येक सेमेस्टर में उत्कृष्टता को ध्यान में रखते हुए नंदिनी को प्रत्येक वर्ष में कॉलेज द्वारा स्कॉलरशिप भी दी जा रही है। उसके 82.4 प्रतिशत अंक हासिल करने के अलावा , प्रियंका रॉय 80.4 प्रतिशत अंक , शिवानी 77 प्रतिशत अंक , दीक्षा 75 प्रतिशत अंक , अतुल 75 प्रतिशत अंक एवं मोहिनी 74.9 प्रतिशत अंक हासिल करके कॉलेज मेरिट में स्थान बनाया।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सभी टॉपर्स को माला पहनाकर और बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इसी तरह मेहनत और लगन से ऐसे उत्कृष्ट परिणाम देते रहे। कॉलेज बी फार्मा के बाद भी इन छात्र छात्राओं की हर संभव मदद करेगा।इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप कुमार एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshOctober 13, 2023