जनपदीय कबड्डी मुकाबलों में हिंदू विद्यालय और राम मनोहर धनुआ की टीमें छाई रहीं
*बी एस टी बलरई और और बिहारी जी इंटर कॉलेज अहेरीपुर की टीमों ने भी अच्छा खेल दिखाया
Madhav SandeshOctober 11, 2023
फोटो –जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करते जिला विद्यालय निरीक्षक तथा कबड्डी खेलते छात्र
____
जसवंतनगर(इटावा)। माध्यमिक स्कूलों की जनपद कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंत नगर में आयोजित हुआ, जिसमें दिन भर चले मुकाबलों में जिले भर से आई 33 विभिन्न टीमों ने कड़ा संघर्ष किया और गांव-गांव खेले जाने वाले कबड्डी खेल में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।
इस जनपदीय प्रतियोगिता में मिश्रित परिणाम देखने को मिले।सीनियर बालिका वर्ग में मेजबान हिंदू विद्यालय इंटर कालेज की टीम फाइनल में राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ के साथ पहुंची थी। एक तरफा फाइनल में हिंदू विद्यालय ने धनुवा की टीम को 20-10 के अंतर से हराकर बालिका वर्ग की चैंपियनशिप जीती। जबकि सीनियर बालक वर्ग में मेजबान हिंदू विद्यालय को बीएसटी बन रही की टीम ने फाइनल में हराकर मेजबान के अरमानों पर पानी फेर दिया। फिर भी हिंदू विद्यालय के आयोजक मंडल इस बात को लेकर प्रसन्न थे कि उन्होंने शानदार आयोजन कराया।
सब जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ और चौधरी सुघर सिंह इंटर कालेज जसवंतनगर के मध्य मुकाबला हुआ, जिसमे धनुवा की टीम ने 30 -10 के अंतर से भारी जीत दर्ज कर इस वर्ग की चैंपियन शिप प्राप्त की।
कबड्डी का यह टूर्नामेंट सुबह 10 बजे शुरू हुआ था और शाम 7 बजे सीनियर बालक वर्ग के सेमीफाइनल चल रहे थे। पहले सेमीफाइनल में हिंदू विद्यालय और जनसहयोगी इंटर कालेज बसरेहर के बीच मुकाबला चल रहा था, जिसमे मेजबान टीम आगे चल रही थी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बीएसटी बलारई और बिहारी जी इंटर कॉलेज अहेरीपुर में मुकाबला होने को था। फाइनल हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज और बी एस टी बलरई की टीमों के मध्य शुरू हुआ।
इसी प्रकार सब जूनियर बालक वर्ग में हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंत नगर और बिहारी जी इंटर कॉलेज अहेरीपुर की टीम पहुंची थी, जिसमें संघर्ष पूर्ण मुकाबले में अहेरीपुर की टीम ने हिंदू विद्यालय टीम को 26- 23 के अंतर से परास्त किया।
प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग पंद्रह टीम,सीनियर बालिका वर्ग नौ टीम और सब जूनियर बालक सात टीम,जूनियर बालिका वर्ग दो टीम प्रतिभाग करने आई थीं
इस जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष और प्रतियोगिता के संयोजक राष्ट्रपति पुरस्कार प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण और शॉल उडाकर स्वागत किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने इस अवसर पर कहा कि खेल स्वास्थ्य के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद करते हैं। खेल में जीत हार तो होती है। उन्होंने मेजबान प्रधानाचार्य की उत्तम व्यवस्था के लिए तारीफ की।
मेजबान प्रधानाचार्य ने सभी प्रधानाचार्य, व्यायाम शिक्षकों एवं खिलाड़ी छात्रों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुज प्रताप रायनगर, विनोद कुमार धनुवा, सचिन यादव जाखन, डॉ अमिता यादव महेवा, बंदना मिश्रा ,मंजू भदोरिया के अलावा व्यायाम शिक्षक कौशलेंद्र यादव, इंद्रपाल सिंह,राणायादव,नरदेव आर्य, मनोज यादव खड़कपुर सरैया,आशा वशिष्ठ,हिमांशु यादव,दिनेश यादव, आदि मौजूद रहे।,डॉ अनिल पोरवाल, राजेश यादव,विवेक मिश्रा,राधा कृष्ण, आनंद स्वरूप वर्मा,रामगोपाल वर्मा प्रदीप यादव, आदि कॉलेज स्टाफ ने विशेष सहयोग किया।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshOctober 11, 2023