विधिक सेवा  की प्रतियोगिता में केवाला स्कूल की छात्रा  जनपद में  रही टॉप

____
फोटो – केवाला गांव की छात्रा सोनम जनपद टॉप का पहला पुरस्कार प्राप्त करने के बाद
    जसवंतनगर (इटावा)। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की पढ़ाई के स्तर में आमूल चूल परिवर्तन नजर आने लगा है।  इसी की तहत जसवंत नगर क्षेत्र की केवाला स्कूल की एक छात्रा ने गांधी जयंती पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करके न केवल जसवंत नगर का नाम गौरवान्वित किया है, बल्कि बेसिक शिक्षा विभाग के शैक्षिक स्तर की भी प्रशंसा फैलाई है।

राज्य विधिक् सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला प्राधिकरण सेवा इटावा के तत्वावधान में स्वच्छता जागरुकता अभियान के अंतर्गत 2 अक्तूबर, को महात्मा गाँधी  की जयंती के मौके पर जिले भर के  विधालयों मे कला एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया  था।
  इन प्रतियोगिताओं का रिजल्ट घोषित किया गया है, जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय, केवाला, जसवंत नगर की छात्रा कु. सोनम यादव ने जिले भर मे प्रथम स्थान प्राप्त  किया है।
     इस छात्रा को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समारोह पूर्वक पुरूस्कार से नवाजा गया ।  इससे विद्यालय परिवार एवं ब्लॉक जसवंत नगर में हर्ष की लहर फैल गई। खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा ने छात्रा सोनम को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की हैं।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button