निलोई प्राथमिक स्कूल में आयोजित चौपाल में “बच्चे किसी से कम नहीं” की गूंज
*बच्चों को टाई बेल्ट वितरित
Madhav SandeshOctober 8, 2023
फोटो- शिक्षा चौपाल में प्रतिभाग करते बच्चे
____
जसवंतनगर(इटावा)। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में इन दोनों का शैक्षिक चौपालों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि शिक्षको, विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच शैक्षिक तालमेल बैठाकर बेसिक शिक्षा का स्तर सुधरा जा सके।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय निलोई जसवंत नगर में शनिवार को शैक्षिक चौपाल का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विनोद कुमार यादव ने चौपाल का उद्घाटन किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रमन भदौरिया द्वारा इस का आयोजन किया गया।
छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,। सभी उपस्थित अभिभावकों, ग्रामवासियों को हम बच्चे भी किसी से कम नहीं का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्रों की प्रतिभा से प्रसन्न होकर अभिषेक यादव ने सभी को नगद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।
चौपाल में ए आर पी द्वारा शिक्षा चौपाल की आवश्यकता व सरकार की बच्चों की शिक्षा के प्रति शिक्षकों,अभिभावकों की जिम्मेदारी, निपुण लक्ष्य पर विस्तार से बताया गया। प्रवेश अधिकार पर जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि के हाथों सभी छात्रों को टाई बेल्ट का वितरण कराया।
चौपाल में जिला संयुक्त मंत्री मुकेश यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव , उपेंद्र कुमार वर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र यादव , ब्लॉक मंत्री व जिला संगठन मंत्री हरिमोहन राजपूत , संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव, नीरज यादव,,ए आर पी जवाहर लाल शाक्य, जितेंद्र यादव नीरज बॉबी, सहित संकुल से शिखा सिंह, शमा परवीन, प्रीति यादव, विनोद कुमार सहित तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे।
__
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshOctober 8, 2023