बरही मेला महोत्सव का किया आयोजन

इटावा। दिगंबर जैन अजितनाथ अतिशय क्षेत्र मंदिर मे वार्षिक मेला महोत्सव का आयोजन हर्षाेल्लास के साथ किया गया। प्रातःकाल मूलनायक भगवान का अभिषेक व शांतिधारा और पूजन किया गया इसके उपरांत मंदिर जी से दोपहर मे श्रीजी को ऐरावत हाथी पर विराजमान कर गाजेबाजे व भक्ति के नृत्य के साथ मेला ग्रांउड पहुंचा इसके उपरांत भगवान अजितनाथ के फोटो के समक्ष द्वीप जलाने का सौभाग्य विश्व संगठन के अध्यक्ष संजय जैन को प्राप्त हुआ इसके उपरांत बालिकाओं का भक्ति नृत्य किया।

श्रीजी को पाडुंक शिला पर अभिषेक और शांतिधारा पूजन इंद्रौ द्वारा किया जायेगा श्रीजी भक्ति नृत्य के साथ महाआरती की गई। मुरव्य अतिथि खरौआमहा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन, अध्यक्ष संजय जैन, महामंत्री सनत जैन, संयोजक धर्मेंद्र जैन पिंटू, लखनऊ से पधारे डा. एके जैन को मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप जैन, दीपचंद्र जैन शिक्षक भिंड ने सभी लोगों प्रतीक चिंह पतका पहनाकर स्वागत किया। शोभायात्रा पुनः वापिस मंदिर पहुंची और श्रीजी को वेदी पर विराजमान भक्ति के साथ किया गया। कार्यक्रम मे श्रृद्धालु भिंड इटावा मुरैना पोरसा मौ अमायन मेहगांव दिल्ली नौएडा भोपाल लखनऊ कानपुर ग्वालियर फिरोजाबाद आदि अनेकों शहर से पहुंचे सभी लोग कार्यक्रम मे पहुंचकर धर्म लाभ लिया जगह जगह दर्जनों बसे आई हुई थी इटावा से बरही कार्यकारिणी सदस्य धीरज जैन धीरू और विकास जैन मेला महोत्सव बस ले जाने का जिम्मा संभाला कमेटी द्वारा प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। महोत्सव मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी और सदस्य व जगह जगह महिलाएं मंडल युवा मंडल कन्या मंडल ने व्यवस्था संभाली।

Related Articles

Back to top button